साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ को लेकर चर्चा में हैं। दर्शकों और फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। कोरोना काल में इसका फर्स्ट पार्ट रिलीज किया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। इसके बाद मेकर्स और अल्लू अर्जुन ने फैंस से वादा किया था कि वो इसका सीक्वल से इससे भी धमाकेदार लेकर आएंगे। मूवी से कई पोस्टर जारी किए जा चुके हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन का धांसू लुक देखने के लिए मिला था। ऐसे में अब इसका नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल को आमने-सामने देखा जा सकता है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) का काउंटडाउन शुरू हो गया है। फिल्म की रिलीज में अब केवल कुछ दिनों का वक्त बचा है। इसी बीच मूवी से फहाद फासिल और अल्लू अर्जुन का पोस्टर जारी किया गया है, जिसे मैत्रि ऑफिशियल के इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है। इसमें दोनों ही एक्टर्स जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनका लुक देखते ही बन रहा है। पोस्टर के साथ ही जानकारी भी दी गई है कि इसकी रिलीज में केवल एक महीने का ही वक्त बचा है। काउंट डाउन शुरू हो गया है। आपको बता दें कि ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन का सामना फहाद फासिल से होने वाला है, जो कि फर्स्ट पार्ट में पुलिस अफसर की भूमिका में थे। अगर आपने इसका पहला भाग देखा हो तो याद होगा कि फिल्म के आखिरी में अल्लू अर्जुन, फहाद से पंगा ले लेते हैं, जिसके बाद वो बदले की आग में जल रहे होते हैं। इनके बीच धमाकेदार टक्कर होने वाली है। ऐसे में ‘पुष्पा 2’ में इनकी टक्कर देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial) इसके साथ ही अगर ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर रिलीज की बात की जाए तो पिंकविला साउथ की रिपोर्ट की मानें तो इसे मेकर्स का 15 नवंबर के करीब रिलीज किए जाने का प्लान है। साथ ही बताया ये भी जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन ग्रैंड तरीके से करने वाले हैं। पिंकविला की इस रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के प्रमोशन के लिए 6 सिटी का टूर तय किया गया है। इस टूर की शुरुआत नवंबर के दूसरे हफ्ते से हो जाएगी। इसमें पटना, कोच्चि, चेन्नई, बैंग्लोर, मुंबई और हैदराबाद को 15 दिनों में कवर किए जाने का प्लान है। मेकर्स का उद्देश्य है कि वो फिल्म के लिए देश के कोने-कोने में लोगों के अंदर एक्साइटमेंट लाना चाहते हैं और चाहते हैं कि बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड्स टूट जाएं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से कैसा रिस्पांस मिल पाता है। ये लोगों और मेकर्स की उम्मीदों पर खरा उतर पाती है या नहीं। गौरतलब है कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ को सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर विक्की कौशल की बहुचर्चिच पीरियोडिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ से होने वाली है। इसे 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि किसके लिए 2024 का आखिरी महीना और आने वाले नए साल 2025 की शुरुआत अच्छी होती है। आपको बता दें कि ‘पुष्पा 2’ की पहले दिन की कमाई को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में हालिया रिपोर्ट में सामने आया था कि ये फिल्म पहले दिन 250 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। None
Popular Tags:
Share This Post:
आलीशान कार छोड़कर आलिया भट्ट ने की ऑटो की सवारी, फैंस को पसंद आया अंदाज, वायरल हुआ VIDEO
December 8, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 8, 2024
-
- December 8, 2024
-
- December 8, 2024
Featured News
Latest From This Week
'अनुपमा' छोड़ इन मशहूर स्टार्स संग नजर आए गौरव खन्ना, 'टीवी के ब्राउन मुंडे' का दिखा जलवा
ENTERTAINMENT
- by Sarkai Info
- December 8, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.