HI

खतरों के खिलाड़ी 14 में नहीं होगी असीम रियाज की वाइल्ड कार्ड एंट्री? इस फोटो से मिला हिंट

असीम रियाज इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 14 के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस शो में बदतमीजी करने की वजह से असीम रियाज को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। पहले असीम ने अभिषेक कुमार के साथ खूब बहसबाजी की। वहीं इसके बाद एक टास्क के दौरान उन्होंने फिर से बदतमीजी करनी शुरू कर ही। जब पानी सिर से ऊपर जाने लगा तब रोहित शेट्टी ने एक्शन लेते हुए असीम रियाज को खतरों के खिलाड़ी 14 से बाहर का रास्ता दिखा दिया। असीम रियाज के इविक्शन के बाद लोगों का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला। कई लोग तो अभी तक असीम रियाज को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। बीते मंगलवार को असीम ने अपने अंदाज में ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। अब खतरों के खिलाड़ी 14 में असीम रियाज की वापसी की बात भी सामने आने लगी है। इसी बीच असीम ने फिर से ट्रोलर्स पर निशाना साधने की कोशिश की है। बिग बॉस 13 से पॉपुलर हुए असीम रियाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को देखकर साफ-साफ समझ आ रहा है कि असीम को ट्रोल्स की बातों से कोई भी फर्क नहीं पड़ रहा है। इस फोटो पर लिखा हुआ है कि कभी-कभी अपने आपको बेस्ट प्रूफ करना भी इंसल्ट लगता है। बता दें कि असीम रियाज को उनकी हरकतों के लिए टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों ने भला-बुरा कहा है। कुशाल टंडन से लेकर अर्जित तनेजा समेत तमाम लोगों ने उनके रवैय्ये को गलत बताया है। Also Read - खतरों के खिलाड़ी 14: असीम रियाज ने 'लूजर' कहने वालों को दिया करारा जवाब, 7 फोटो शेयर करते हुए लिखी ये बात असीम रियाज ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की ये फोटो Also Read - Khatron Ke Khiladi 14: वाइल्डकार्ड बनकर वापसी करेंगे असीम रियाज! 'अनुपमा' के तोषू ने दिया बड़ा हिंट खतरों के खिलाड़ी 14 में असीम रियाज की वापसी की अफवाहों पर भी लोगों के रिएक्शन आने लगे हैं। असीम रियाज के फैंस इस खबर को सुनकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। वहीं ट्रोलर्स ने खतरों के खिलाड़ी 14 के मेकर्स को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी है। खैर असीम ने जिस अंदाज में नई फोटो को शेयर किया है, उसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि वह इस शो में वापसी के मूड में तो बिल्कुल भी नहीं लग रहे हैं। फिलहाल तो इस शो के जरिए गश्मीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ और करणवीर मेहरा दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहे हैं। वैसे आप रोहिट शेट्टी के इस शो में असीम रियाज को वापस देखना चाहते हैं या नहीं? कमेंटबॉक्स में जरूर बताइएगा। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.