Motihari News: आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के घर से भारी मात्रा में शराब बरामदगी मामले में अब विभाग ने भी कार्रवाई शुरू कर दिया है. बापूधाम रेलवे स्टेशन मोतिहारी में पदस्थापित RPF इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता को निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू हो गया है. सरकारी आवास से भारी मात्रा में शराब बरामदगी मामले में नगर थाना में आरपीएफ इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के 48 घन्टे बाद भी आरपीएफ इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक और टीम को फरार इंस्पेक्टर के पीछे लगाया है. एसपी ने बताया है कि फरार आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा. मोतिहारी पुलिस इस बिंदु पर भी जांच करेगी कि कहीं इंस्पेक्टर के तार शराब तस्कर सिंडिकेट से तो नहीं जुड़े हैं. पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि इंस्पेक्टर का करीब 22 लाख रुपया मोतिहारी में सूद पर चलता है. सूद चलाने वाले युवक के सीडीआर को भी पुलिस खंगाल रही है. निलंबित आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता का कार्यकाल पूर्व से विवादित रहा है. मोतिहारी में आवास से शराब बरामदगी को लेकर सुर्खियों में आए बापू धाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता मूलरूप से पटना जिला के मोकामा शहर के रहने वाले है. गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर 2021 को इन्होंने बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ इंस्पेक्टर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था. ये भी पढ़ें- रिटायर्ड दरोगा चलाता था सेक्स रैकेट, दो महिलाओं सहित पहुंच गए सलाखों के पीछे मोतिहारी पोस्ट का प्रभार ग्रहण करने के बाद से ही इनका कार्यकाल हमेशा चर्चा में रहा है. इनपर विभागीय स्तर से भी जांच चल रही है. आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, मोतिहारी में इनपर लोकल पुलिस को सूचना दिए वगैर टिकट दलालों के यहां छापेमारी करने व मैनेज कर छोड़ देने के आलावें ट्रेनों में अवैध वेंडर को संरक्षण देने का भी आरोप लगा था. इसी वर्ष मई महीने में शराब के नशे में धुत रेलवे के पीडब्ल्यूआई को रिश्वत लेकर छोड़ने का आरोप लगा था. इन सभी आरोपों की जांच आरपीएफ रक्सौल के असिस्टेंट कमांडेंट ने की थी. इसमें क्या कार्रवाई हुई किसी को मालूम नही चल पाया. इससे पहले इनकी पोस्टिंग किउल पोस्ट पर थी. तबादला आदेश जारी होने के बाद किसी बात को लेकर वहां के नव पदस्थापित इंस्पेक्टर से इनकी बकझक हुई थी. इसी प्रकार झाझा में पोस्टिंग के दौरान उर्वरक चोरों से मिलीभगत का आरोप लगा था. निश्चित ही इन सभी आरोपों से आरपीएफ की छवि धूमिल हुई है. रिपोर्ट- पंकज कुमार बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
Featured News
Latest From This Week
ICAI CA फाउंडेशन, इंटर रिजल्ट 2024 जारी, मुंबई की परमी पारेख ने इंटर परीक्षा में टॉप किया
HINDI
- by Sarkai Info
- October 30, 2024
Diwali 2024: दिवाली पर चाहिए पार्लर जैसा ग्लो, तो घर पर बेसन से इस तरह करें फेशियल
HINDI
- by Sarkai Info
- October 30, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.