HINDI

Haryana Assembly Elections: उचाना में रोड शो के दौरान दुष्यंत चौटाला के काफिले पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़

Haryana Chunav 2024: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) प्रमुख दुष्यंत चौटाला के काफिले की गाड़ी पर सोमवार रात उचाना में हमला किया गया. यह हमला राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) के रोड शो के दौरान हुआ. दुष्यंत चौटाला के साथ उनके गठबंधन सहयोगी और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सांसद भी थे. जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने काफिले की गाड़ी को निशाना बनाकर पत्थरबाजी की और एक गाड़ी तोड़ दी. हमले के तुरंत बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना का जायजा लिया. चौटाला सोमवार को जींद के उचाना में थे, जहां से वे विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके साथ उनके गठबंधन सहयोगी आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद भी थे. दोनों नेताओं ने उचाना में मेगा रोड शो किया. घटना के बाद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई और एक घंटे के अंदर उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए. इस हमले ने हरियाणा की राजनीति में हलचल मचा दी है. मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण पुलिस हाई अलर्ट पर है और घटना की जांच कर रही है. गौरतलब है कि उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से एक है. चौटाला ने 2019 के चुनाव में इस सीट पर जीत दर्ज की थी. 2014 में वे भाजपा उम्मीदवार प्रेम लता से हार गए थे. आगामी चुनाव में चौटाला का मुकाबला देवेंद्र चतुर्भुज अत्री (BJP) और बृजेंद्र सिंह (Congress) से त्रिकोणीय मुकाबला है. राज्य की 15वीं विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार 3 अक्टूबर को शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा. हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के तहत मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले तक सभी प्रकार के प्रचार-प्रसार बंद होने चाहिए. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.