Aaj Ka Rashifal 20 December 2024: 20 दिसंबर शुक्रवार के दिन दोपहर करीब दो बजे स्वग्रही चंद्रमा कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. आज के दिन मघा नक्षत्र, विष्कुंभ और रवियोग है. ग्रहों की चाल और युति कर्क, मकर और कुंभ राशि के व्यापारियों को लाभ कमाने का मौका देगी तो वहीं मिथुन राशि के दंपत्ति की संतान इच्छा पूरी होने की संभावना है. जीवन के किस क्षेत्र में रहना है आपको चौकन्ना और कहां करना है विवेक का प्रयोग. जानने के लिए पढ़े अपना दैनिक राशिफल. मेष- मेष राशि वालों के लिए आराम के बजाय काम करने का दिन है, काम की अधिकता के चलते आपको प्लान को पोस्टपोन करना पड़ सकता है. कारोबार में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. जो युवा आय के स्रोत की तलाश कर रहें है, उन्हें प्रयासों में सफलता मिलती दिखाई दे रही हैं. जीवनसाथी को करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे और उनका सहयोग करेंगे. घर में माता जी के साथ कुछ बहसबाजी होने की आशंका है, अपने क्रोध पर नियंत्रण करें. एसिडिटी की समस्या होने की आशंका है, इसलिए रात के समय हल्का भोजन करें और ओवर ईटिंग करने से भी बचना है. वृष- इस राशि के लोग भविष्य की चिंता को लेकर परेशान होंगे, आने वाले कल की चिंता के बजाय आज पर फोकस करें. व्यवसाय को लेकर कुछ प्लानिंग बनेगी, साझेदारी में किसी काम की शुरुआत का विचार बना सकते हैं. युवा वर्ग मानसिक स्थिति की मजबूत रखें क्योंकि अपने लिए नेगेटिव बातों को सुनकर आप कुछ परेशान हो सकते हैं. आज के दिन आप अतिथि की आवभगत को लेकर काफी परेशान रहने वाले है. यदि संतान सुख से जुड़ी हुई इच्छा है, तो वह पूरी होने की संभावना है, यदि कोई ट्रीटमेंट कर रहे थे, तो शुभ परिणाम प्राप्ति की संभावना है. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए पौष्टिक आहार को प्राथमिकता देनी है. मिथुन- मिथुन राशि के लोगों को समय का सदुपयोग करना है अन्यथा कार्यों में देरी के कारण घर पहुंचने में भी देरी हो सकती है. कारोबार में अधिकतम लाभ उठाने के लिए व्यापारी वर्ग को निर्णयों में सावधानी बरतनी होगी और अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहना होगा. युवा वर्ग शैक्षिक लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें क्योंकि ध्यान भटकने की वजह से आप अपनी मंजिल से कोसों दूर जा सकते हैं. किसी बात को लेकर घर का माहौल खराब चल रहा था, तो वह मामला सुलझता हुआ दिखाई दे रहा है. नियमित रूप से योग, ध्यान और शांति के लिए समय निकालें, आज के दिन आपको सर्दी-खांसी और मौसमी बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत होगी. कर्क- इस राशि के लोगों के कार्यस्थल पर सुख-शांति का माहौल रहेगा और आप भी अपने कार्यों को लेकर बहुत सजग रहने वाले हैं. जो लोग योग, जिम ट्रेनर है या इससे जुड़े सामान का काम करते हैं, उनके लिए दिन शुभ है और आय में वृद्धि की संभावना है. युवा वर्ग का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होने की आशंका है, इसलिए वाद विवाद और नेगेटिव माहौल से खुद को दूर रखने का प्रयास करें . पारिवारिक और सामाजिक जीवन में संतुलन बना रहेगा और जीवन में सुख-शांति का अहसास होगा. सेहत को ध्यान में रखते हुए संतुलित आहार और अच्छी नींद को प्राथमिकता दे. सिंह- सिंह राशि के उच्च पद पर कार्यरत व्यक्ति अधीनस्थों पर नजर रखने के साथ अपने कार्यों को लेकर भी सचेत रहें क्योंकि आज बॉस एक साथ सभी लोगों पर शिकंजा कस सकते हैं. नई योजनाओं को शुरू करने के लिए समय उपयुक्त है, साझेदार के सहयोग से कुछ नए कार्यों को करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं. प्रेम संबंध में बातचीत के सिलसिले में कुछ समय का विराम लगने की आशंका है, इस ओर सचेत रहें. रिश्तों में विश्वास और ईमानदारी बनाए रखना जरूरी है, इसलिए पार्टनर से किसी भी तरह का झूठ बिलकुल न बोले. मानसिक थकावट महसूस हो सकती है, लंबे समय तक लैपटॉप और मोबाइल का प्रयोग करने से बचें. कन्या- ग्रहों की स्थिति को देखते हुए इस राशि के लोगों को कार्य में सफलता मिलने के संकेत हैं, खासतौर से जो लोग इलेक्ट्रिशियन या टेक्निकल कार्यभार को संभालते है. किसी बड़े प्रोजेक्ट में निवेश के चलते व्यापारी वर्ग लोन लेने का विचार बना सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों को प्रयास बढ़ाने की जरूरत होगी. पार्टनर के साथ यात्रा करने के योग है, साथ समय बिताने का यह एक अच्छा अवसर भी हो सकता है. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा और आप अपने रिश्ते को एक नई दिशा देने में सफल होंगे. इंफेक्शन होने का खतरा है, इसलिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा. तुला- अपेक्षाजनक मान सम्मान न मिलने के कारण तुला राशि वालों का मिजाज कुछ बदला हुआ नजर आने वाला है. व्यापारी वर्ग के लिए यात्रा के योग है, यात्रा के उद्देश्य भी पूरे होते नजर आ रहे हैं. दोस्तों के साथ दूसरे शहर जाकर रोजगार तलाशने की प्लानिंग युवा वर्ग करते हुए नजर आ सकते हैं. तो वहीं जो लोग सिंगल उनके जीवन में किसी नए व्यक्ति की एंट्री होने वाली है. जीवनसाथी की मानसिक सेहत का ध्यान रखें, उनकी बातों को सुनने और समझने का प्रयास करें. सेहत की बात करें तो लंबे समय तक खाली पेट रहने से बचना है क्योंकि आपको कमजोरी के साथ एसिडिटी की भी शिकायत होने की आशंका है. वृश्चिक- इस राशि के लोग अपनी गलतियों को छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेने से बचें, अच्छा होगा कि सही समय पर इसे स्वीकार करके इसे सुधारने का प्रयास करें. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले लोगों को नई डील करते समय सावधानी बरतनी है. बड़े भाई-बहन युवा वर्ग के लिए एक अच्छे मार्गदर्शक के रूप में साबित होंगे. घर के सभी बड़े बुजुर्गों के साथ अपना व्यवहार सामान्य रखें, खासतौर से माता जी के साथ आपको अच्छे से बातचीत करनी है क्योंकि आपके रूखे बर्ताव के कारण उनकी सेहत नरम होने की आशंका है. ऊंचाई से गिरकर चोट लगने की आशंका है, इसलिए अपना ध्यान रखें और सावधानी से काम करें. धनु- धनु राशि वाले नम्र व्यवहार और विवेक से कार्यस्थल के लोगों के मन मस्तिष्क में अपनी अलग छाप छोड़ने में सफल होंगे. लोगों की बातें और आस पास का वातावरण काम से ध्यान भटका सकता है, इस मामले में व्यापारी वर्ग को सचेत रहना है. विद्यार्थी वर्ग का अपने गुरु और माता पिता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, आज का दिन आपका प्रदर्शन अच्छा रहने वाला है. पारिवारिक दृष्टि से आज का दिन अनुकूल है, सभी लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. यदि किसी तरह की दवा का सेवन करते हैं या परहेज कर रहे हैं, तो आज व्यस्तता के सेहत से जुड़े नियमों के भंग होने की आशंका है. मकर- इस राशि के लोगों को वायु या जल यातायात के माध्यम से यात्रा का लुत्फ उठाने का मौका मिल सकता है. आर्थिक दृष्टि से दिन अनुकूल है, अच्छा लाभ कर्जभार को कम करने में मदद करेगा. युवा वर्ग को दूसरों के अनुसार निर्णय लेने से बचना है, जरूरत पड़ने पर विचार विमर्श तो करें लेकिन करें वहीं जो आपका दिमाग गवाही दे. पैतृक संपत्ति के बंटवारे में पक्षपात हो सकता है, जिस कारण आपका अपनों से झगड़ा होने की आशंका है. ठंड लगने के कारण पेट में दर्द, ऐंठन आदि होने की आशंका है, ऐसे में गरम खाने पीने की चीजों का सेवन करें और ठंड से खुद को दूर रखें. कुंभ- कुंभ राशि वाले नए बदलाव के साथ काम करने के लिए तैयार रहे क्योंकि कार्यस्थल में परिवर्तन की संभावना है. लोहा व्यापारियों के लिए दिन शुभ है, बड़ी मात्रा में अच्छी क्वालिटी का माल मिलने की संभावना है. अतीत की यादों की गिरफ्त से बाहर निकलने का प्रयास करें, यह समय बीती बातों को भूलकर आगे बढ़ने का है. आपके रूखे व्यवहार के कारण जीवनसाथी और आपके बीच बहसबाजी होने की आशंका है. मानसिक तनाव के कारण सिर दर्द होने की आशंका है, ऐसे में सारे काम धाम छोड़कर आप सारा दिन आराम करते हुए नजर आने वाले हैं. मीन- इस राशि के जो लोग शिक्षा देने का काम करते हैं या शिक्षा क्षेत्र से जुड़कर अन्य कोई कार्य करते हैं, उनके लिए दिन शुभ रहेगा. अपेक्षित मुनाफा न होने पर व्यापारी वर्ग हाथ आया अवसर भी ठुकरा सकते हैं, जिससे आपको बचना है. यदि किसी नए रिश्ते में प्रवेश किया है, तो वहां सामंजस्य बैठना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. संतान के ऊपर भरोसा रखें लेकिन इतना भी नहीं कि उन्हें अपनी मनमानी करने दे, क्योंकि आज उनकी हरकतों के कारण आपको शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है. पुराने रोग में आराम मिलेगा, सेहत आज के दिन ठीक रहेगी. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Jaipur Blast: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे 29 घायल, आगे से रेस्पिरेटरी सिस्टम हुआ डैमेज
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
सीहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, कई महिलाएं और बच्चे घायल
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.