HINDI

नहाने के तुरंत बाद भूलकर भी ना करें 1 काम, जीवन बर्बाद कर सकती हैं वास्तु की ये 5 गलतियां

5 Vastu Mistakes: वास्तु शास्त्र के नियम के मुताबिक अगर घर के सभी काम किये जाएं तो जीवन में उन्नति निश्चित होती है. लेकिन, वास्तु की छोटी सी गलती जीवन पर नकारात्मक असर डाल सकती है. वास्तु शास्त्र के जानकारों की मानें तो नहाने के तुरंत बाद सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि इस गलती की वजह से मानसिक अशांति हो सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वास्तु से जुड़ी ऐसी पांच गलितियों के बारे में जो जीवन पर नकरात्मक असर डाल सकती सकती हैं. बाल्टी में ना छोड़ें गंदा पानी अक्सर लोग बाथरूम में कपड़े धोने या नहाने के बाद बाल्टी में बचा हुआ पानी छोड़ देते हैं. वास्तु के अनुसार, ऐसा करना बहुत अशुभ है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है, जो सुख-शांति को भंग कर सकती है. साथ ही जीवन में अनेक प्रकार की बाधाएं उत्पन्न कर सकती है. नहाने के बाद धारदार वस्तुओं का प्रयोग नहाने के तुरंत बाद नेल कटर, रेजर या ब्लेड जैसी धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल करना अशुभ माना गया है. ऐसा करना नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और जीवन में समस्याएं खड़ी कर सकता है. बाथरूम में खाली बाल्टी रखना वास्तु शास्त्र की मानें तो बाथरूम में खाली बाल्टी रखना अशुभ है. बाथरूम में बाल्टी या टब को हमेशा पानी से भरकर रखना चाहिए. यदि ऐसा संभव न हो तो इन्हें उल्टा करके रखें. इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होता है और जीवन में बड़ा नुकसान टल सकता है. नहाने के तुरंत बाद सिंदूर लगाना सुहागिन महिलाओं को नहाने या बाल धोने के तुरंत बाद मांग में सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इससे मानसिक अशांति हो सकती है, बुरे विचार मन में आ सकते हैं और घर का वातावरण अशांत हो सकता है. इतना ही नहीं, यह पारिवारिक तनाव और कलह का कारण भी बन सकता है. बाथरूम को गीला छोड़ना नहाने के बाद बाथरूम के फर्श को वाइपर से सुखा देना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, गीला फर्श आर्थिक समस्याएं और धन की तंगी का कारण बन सकता है. ऐसे में बाथरूम को हमेशा साफ-सुथरा रखें और सभी चीजों को सही स्थान पर व्यवस्थित करें. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.