Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर शहर में कोतवाली थानांतर्गत शहर के रेती स्टैंड के पास एक मजदूर से ठगी की वारदात हुई है. मजदूर दिवाली मनाने अपने घर जा रहा था. बाइक सवार बदमाश ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर चोरी के रुपये ले जाने के नाम से मजदूर को डराया. वहीं. उसके पास से 14 हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गया. पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है. यह भी पढ़ेंः राजस्थान का वो जिला, जहां दिवाली पर उर्दू में होता है रामायण पाठ मामले के अनुसार, फलोज मसानिया फला निवासी सुरेश पुत्र जवाहर परमार गुजरात में मजदूरी का काम करता है. उसने बताया कि दिवाली का त्योहार मनाने अहमदाबाद से घर जा रहा था. क्रूजर जीप से नया बस स्टैंड के पास उतरा. इसके बाद रेती स्टैंड प्राइवेट गाड़ी से घर जाने का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान बाइक पर एक युवक आया और उसने हेलमेट पहना हुआ था. बदमाश ने पुलिसकर्मी बताया और चोरी कर आने की धमकी दी. मजदूर सुरेश चोरी नहीं करने की बात करता रहा. पुलिसकर्मी बताने वाले बदमाश ने जेब से रुपये निकालने के लिए कहा, जिस पर मजदूर ने दिवाली मनाने के लिए ला रहे 14 हजार रुपये बताए. बदमाश ने रुपये लेकर एक लिफाफे में डालने का ढोंग किया. इसके बाद लिफाफा वापस मजदूर को थमा दिया. थोड़े देर बाद मजदूर ने लिफाफा खोला तो रुपये की जगह अखबार के टुकड़े निकले. ये देखकर उसके होश उड़ गए. वह बस स्टैंड चौकी पहुंचा, जहां हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह को घटना के बारे में बताया. पुलिस अब बाइक और युवक के हुलिए के आधार पर तलाश कर रही है. यह भी पढ़ेंः Sikar News: अगर आप भी जा रहे हैं सीकर, तो इन जगहों की जरूर करें सैर None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.