Follow Us Gold and Silver Rates Today: सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली है. (Photo : Reuters) Gold and Silver Rates Today: सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली. देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में 800 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी 2000 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़क गई. जानकारों का मानना है कि यह गिरावट अमेरिकी फेडरल रिजर्व के हालिया फैसले और ग्लोबल स्तर पर मिल रहे आर्थिक संकेतों की वजह से आई है. दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि बुधवार को इसका भाव 79,100 रुपये था. इसी तरह, चांदी की कीमतें 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं, जो कि पिछले सत्र में 92,000 रुपये थीं. वायदा बाजार में भी गिरावट देखी गई. फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के कॉन्ट्रैक्ट 76,350 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जो 0.4% की गिरावट दिखाता है. Also read : Mutual Fund Champions: ये 11 लार्ज एंड मिड कैप फंड बने कमाई के चैम्पियन, 51% तक रहा बीते 1 साल का रिटर्न, क्या आपने किया है निवेश? अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, कॉमेक्स (Comex) पर सोने की कीमतें 19.10 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,634.10 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं. चांदी की कीमतें भी 2.47% गिरकर 29.98 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गईं. Also read : Rupee at All-time Low: रुपये में रिकॉर्ड गिरावट का किस पर क्या होगा असर, निवेशक कैसे बनाएं सही रणनीति? अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट की मुख्य वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का बयान है. यूएस फेड ने संकेत दिया है कि 2025 तक ब्याज दरों में केवल दो बार ही कटौती की जाएगी, जबकि इससे पहले चार बार कटौती किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा था. HDFC सिक्योरिटीज़ के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, "फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक के बाद, सोने की कीमतों में तेज गिरावट आई है. ब्याज दरों में कटौती की धीमी रफ्तार के अनुमान ने बाजार को प्रभावित किया है." Also read : Best Multi Cap Funds in 2024: मल्टी कैप के लिए शानदार रहा यह साल, टॉप 9 फंड्स ने दिया 30% से 38% तक रिटर्न, टॉपर बनी ये स्कीम विशेषज्ञों का मानना है कि निकट भविष्य में सोने और चांदी की कीमतों में अस्थिरता जारी रह सकती है. अबांस होल्डिंग्स के सीईओ चिंतन मेहता (Abans Holdings) ने कहा, "निवेशक अमेरिका में बेरोजगारी के क्लेम्स और पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडीचर (PCE) के डेटा का इंतजार कर रहे हैं. इन आंकड़ों से बाजार की दिशा के बारे में अधिक स्पष्टता मिल पाएगी. कीमतों में गिरावट निवेश के लिए अच्छा मौका हो सकती है." मिलवुड केन इंटरनेशनल के संस्थापक एवं सीईओ निश भट्ट ने बताया, "अमेरिका में नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद ट्रेड टैरिफ से जुड़ी संभावित घोषणाएं सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकती हैं. हालांकि, ग्लोबल जियो-पोलिटिकल हालात को देखते हुए, सोना एक मजबूत निवेश विकल्प बना रहेगा." Also read : Best SIP Return : HDFC MF की इस स्कीम के 10 साल रहे बेमिसाल ! 10 हजार की एसआईपी से बने 42 लाख, लंपसम पर 566% रिटर्न मौजूदा हालात में, निवेशकों को सतर्क रहकर आगे बढ़ने की सलाह दी जा रही है. सौमिल गांधी के अनुसार, "अगर यूएस फेड की दरों में कटौती में देरी होती है, तो शॉर्ट टर्म गिरावट आ सकती है, जो निवेश के लिए अच्छा अवसर हो सकता है." इसके अलावा भारतीय बाजार में रुपये की कमजोरी भी सोने और चांदी की कीमतों को प्रभावित कर सकती है. हालांकि मौजूदा गिरावट ने बाजार में अनिश्चितता बढ़ाई है, लेकिन लंबे समय में सोने की कीमतों में बढ़त की संभावना बनी हुई है. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि लॉन्ग टर्म इनवेस्टर इन गिरावटों को नजरअंदाज करते हुए धीरे-धीरे अपने पोर्टफोलियो में सोने का हिस्सा बढ़ा सकते हैं. जानकारों का मानना है कि सोने में निवेश के लिए यह समय सही हो सकता है, क्योंकि यह लंबे समय में स्थिर रिटर्न देने वाला ऑप्शन है. None
Popular Tags:
Share This Post:
Best Return Debt Funds : एफडी को मात देने वाले बेस्ट डेट फंड, 1 साल में 11% से ज्यादा रिटर्न, SBI, HDFC जैसे टॉप AMC की स्कीम शामिल
December 20, 2024High Return Investment : इस स्कीम ने 5 साल में 3 गुना किए पैसे, लॉन्च से अब तक 4346% एब्सोल्यूट रिटर्न, 1 लाख के हो गए 44 लाख
December 20, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 18, 2024
-
- December 18, 2024
-
- December 17, 2024
Featured News
Latest From This Week
Belated ITR: इस बार टैक्स रिटर्न भरने से चूके, तो भरना पड़ सकता है 10 हजार रुपये का जुर्माना, जल्द निपटा जरूरी काम
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 15, 2024
Advance tax deadline: एडवांस टैक्स की आ गई डेडलाइन, वक्त पर करें पेमेंट वरना देना पड़ेगा जुर्माना
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 14, 2024
FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर इन बैकों में मिल रहा 9% से अधिक ब्याज, पैसे लगाने से पहले चेक करें 40 बैंकों की लिस्ट
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 14, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.