INVESTMENT-SAVING-NEWS

NFO Alert : अगले 10 दिनों में खुलेंगे ये 7 बिग एनएफओ, लिस्ट में सैमको, मिरे एसेट, कोटक और एक्सिस म्यूचुअल फंड की नई स्कीम

Follow Us NFO : म्यूचुअल फंड कंपनियां इनोवेटिव थीम पर एनएफओ लॉन्च कर रही हैं, जिनका उद्देश्य निवेशकों के लिए बेहतर रिटर्न हासिल करना है. (Pixabay) New Fund Offer : बाजार में नया म्यूचुअल फंड लॉन्च करने वाली कोई भी एसेट मैनेजमेंट कंपनी न्‍यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च कर फंड जुटा सकती है. NFO लॉन्च करते समय इसके बारे में म्यूचुअल फंड कंपनियां पूरी जानकारी देती हैं कि इसकी कैटेगरी क्या है, बेंचमार्क इडेक्स क्या है, पोर्टफोलियो में किस तरह के स्टॉक होंगे. मौजूदा समय में म्यूचुअल फंड कंपनियां एक से बढ़कर एक इनोवेटिव थीम पर NFO लॉन्च कर रही हैं, जिनका उद्देश्य निवेशकों के लिए बेहतर रिटर्न हासिल करना है. इसी के चलते NFO का क्रेज भी बढ़ रहा है. अगर आप भी म्यूचुअल फंड की नई स्कीम तलाया रहे हैं तो अक्टूर का पहले 10 दिनों में आपके पास कई बेहतरीन मौके हैं. Investment : रिटायरमेंट फंड 1.5 करोड़ से बढ़कर हो जाएगा 3 करोड़, सिर्फ 2 साल और 2% रिटर्न के अंतर से, यही है असली कंपाउंडिंग न्‍यू फंड ऑफर के जरिए, निवेशक म्यूचुअल फंड यूनिट को सब्सक्रिप्शन प्राइस पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है. ओपन-एंडेड और क्लोज-एंडेड फंड दोनों को सीमित समय अवधि के लिए न्‍यू फंड ऑफर के जरिए लॉन्च किया जाता है, जिसके बाद ऐसे म्यूचुअल फंडों का उनके संबंधित नेट एसेट वैल्यू (NAV) के आधार पर बाजार में कारोबार किया जाता है. इसके अलावा, न्‍यू फंड ऑफर आमतौर पर सस्ते होते हैं, क्योंकि ये बाजार में नए होते हैं. सैमको म्यूचुअल फंड का न्‍यू फंड ऑफर (NFO), सैमको मल्टीकैप फंड 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक खुलेगा. यह ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI को ट्रैक करेगी. स्कीम की डिटेल इश्यू ओपन डेट : 10 अक्टूबर, 2024 इश्यू क्लोज डेट : 24 अक्टूबर, 2024 कैटेगरी : इक्विटी मल्टीकैप कम से कम निवेश : 5000 रुपये लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं एग्जिट लोड : 1 साल से पहले यूनिट भुनाने पर 1 फीसदी बेंचमार्क : Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI NFO Today : म्यूचुअल फंड की 3 नई स्कीम में निवेश का मौका, लिस्ट में ICICI Pru और ABSL Mutual Fund के एनएफओ हेलियोज म्यूचुअल फंड का न्‍यू फंड ऑफर (NFO), सैमको मल्टीकैप फंड 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक खुलेगा. यह ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो NIFTY Large Midcap 250 TRI को ट्रैक करेगी. स्कीम की डिटेल इश्यू ओपन डेट : 10 अक्टूबर, 2024 इश्यू क्लोज डेट : 24 अक्टूबर, 2024 कैटेगरी : इक्विटी लार्ज एंड मिडकैप कम से कम निवेश : 5000 रुपये लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं एग्जिट लोड : 3 महीने से पहले यूनिट भुनाने पर 1 फीसदी बेंचमार्क : Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI मिरे एसेट म्यूचुअल फंड का न्‍यू फंड ऑफर (NFO), मिरे एसेट निफ्टी 50 इंडेक्स फंड 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक खुलेगा. यह ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो NIFTY 50 TRI को ट्रैक करेगी. स्कीम की डिटेल इश्यू ओपन डेट : 10 अक्टूबर, 2024 इश्यू क्लोज डेट : 18 अक्टूबर, 2024 कैटेगरी : इक्विटी लार्जकैप कम से कम निवेश : 5000 रुपये लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं एग्जिट लोड : कुछ नहीं बेंचमार्क : NIFTY 50 TRI SSY Vs PPF : दोनों स्कीम में 15 साल करना है निवेश, 1.50 लाख सालाना जमा करें तो कहां ज्यादा मुनाफा? कैलकुलेशन देखकर चुनें परफेक्ट स्कीम मिरे एसेट म्यूचुअल फंड का न्‍यू फंड ऑफर (NFO), मिरे एसेट निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक खुलेगा. यह ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो NIFTY Large Midcap 250 TRI को ट्रैक करेगी. स्कीम की डिटेल इश्यू ओपन डेट : 10 अक्टूबर, 2024 इश्यू क्लोज डेट : 18 अक्टूबर, 2024 कैटेगरी : इक्विटी लार्ज एंड मिडकैप कम से कम निवेश : 5000 रुपये लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं एग्जिट लोड : कुछ नहीं बेंचमार्क : NIFTY Large Midcap 250 TRI मिरे एसेट म्यूचुअल फंड का न्‍यू फंड ऑफर (NFO), मिरे एसेट निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स फंड 8 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक खुलेगा. यह ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो Nifty Total Market TRI को ट्रैक करेगी. स्कीम की डिटेल इश्यू ओपन डेट : 8 अक्टूबर, 2024 इश्यू क्लोज डेट : 22 अक्टूबर, 2024 कैटेगरी : इक्विटी फ्लेक्सी कैप कम से कम निवेश : 5000 रुपये लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं एग्जिट लोड : कुछ नहीं बेंचमार्क : NIFTY Large Midcap 250 TRI SIP in MNC Mutual Funds : हाई रिटर्न का राज, ये म्यूचुअल फंड सिर्फ मल्टीनेशनल कंपनियों के स्टॉक में लगाते हैं पैसा, 1 साल में 35 से 50% बढ़ा पैसा एक्सिस म्यूचुअल फंड अपना न्‍यू फंड ऑफर (NFO) 4 अक्टूबर 2024 को लॉन्च करने जा रहा है. इस नई स्कीम का नाम एक्सिस निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स फंड (Axis Nifty500 Value 50 Index Fund) है. यह एनएफओ 18 अक्टूबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा. एक्सिस निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स फंड यह स्कीम ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो बेंचमार्क Nifty 500 Value 50 TRI को ट्रैक करेगी. स्कीम की डिटेल इश्यू ओपन डेट : 4 अक्टूबर, 2024 इश्यू क्लोज डेट : 18 अक्टूबर, 2024 कैटेगरी : इक्विटी वैल्यू ओरिएंटेड कम से कम निवेश : 100 रुपये लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं एग्जिट लोड : 15 दिन से पहले भुनाने पर 0.25 फीसदी बेंचमार्क : Nifty 500 Value 50 TRI Investing Rules : पैसा 6 साल में करना है डबल और 10 साल में ट्रिपल, कितना ब्याज देने वाली स्कीम में करें निवेश, रूल 72 और 114 करेंगे मदद कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (कोटक म्यूचुअल फंड) का मल्टीनेशनल कंपनीज (MNC) थीम पर आधारित अपना न्‍यू फंड ऑफर (NFO) 7 अक्‍टूबर 2024 को खुल रहा है. यह नई स्कीम कोटक एमएनसी फंड (Kotak MNC Fund) के नाम से लॉन्च की गई है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो NIFTY MNC TRI को ट्रैक करेगी. स्कीम की डिटेल इश्यू ओपन डेट : 7 अक्टूबर, 2024 इश्यू क्लोज डेट : 21 अक्टूबर, 2024 कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक एमएनसी कम से कम निवेश : 100 रुपये लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं एग्जिट लोड : 1 साल से पहले भुनाने पर 1 फीसदी बेंचमार्क : NIFTY MNC TRI (नोट : हमने यहां म्यूचुअल फंड की नई स्कीम के बारे में जानकारी दी है. इंडेक्स का पुराना रिटर्न रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.