KHEL

VIDEO: पेरू में फुटबॉल मैच के दौरान गिरी बिजली, एक खिलाड़ी की मौत, गोलकीपर झुलसा

फुटबॉल के मैदान पर आपने कई शानदार शॉट्स देखे होंगे। कई खिलाड़ियों की काबिलियत देखी होगी। कई खिलाड़ियों के कारनामे देखें होंगे। हालांकि ऐसा दर्दनाक हादसा नहीं देखा होगा जैसा पेरू में हुआ। आसमान से बरसी आफत ने खिलाड़ी की जान लेली। पेरू के चिलका में दो घरेलू क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिय चोका के बीच मैच चल रहा था। मैच का पहला हाफ जारी था था जेबी क्लब 2-0 से लीड रह था। मैच चल ही रहा था और रेफरी की विसल बजने के बाद खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे। मौसम को देखते हुए ही खिलाड़ियों को वापस जाने का कहा गया था। पाकिस्तान टेस्ट में भारत को दे सकता है मात…, टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद दिग्गजों ने मारा तंज इस बीच अचानक आसमान से बिजली गिरी। बिजली गिरते ही पांच खिलाड़ी एक साथ जमीन पर गिर पड़े। बिजली 39 साल के जोस होगो डे ला क्रूज मेजा पर गिरी थी जिन्होंने वहीं दम तोड़ दिया। वहीं बिजली गिरने के बाद एक-दो खिलाड़ी उठने की कोशिश कर रहे थे। 40 साल के गोलकीपर हुआन चोका गंभीर रूप से घायल हुए और अस्पताल में भर्ती हैं। उनके शरीर पर जलने के निशान हैं। वहीं दो युवा भी अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन हालत स्थिर है। ???LIGHTNING STRIKES SOCCER MATCH IN PERU Jose Hugo de la Cruz Meza, 39, was killed instantly, and 5 players were injured during a regional tournament in Chilca. Goalkeeper Juan Chocca Llacta, 40, also received a direct strike and was rushed to hospital in a taxi with serious… pic.twitter.com/7zdnwAoc8c इससे पहले फरवरी में इंडोनेशिया में भी ऐसा ही हादसा हुआ था जहां 35 साल के खिलाड़ी की मौत हो गई थी। वेस्ट जावा के सिलिवांगी स्टेडियम में एक दोस्ताना फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। इस बीच 35 साल के सेप्टन राहराजा पर अचानक बिजली गिरी। बिजली गिरते ही बाकी खिलाड़ी अलग हट गए। इसके बाद सब खिलाड़ी की ओऱ भागे। उनकी सांस चल रही थी। फौरन खिलाड़ी को अस्पताल ले जाने का इंतजाम किया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही खिलाड़ी ने दम तोड़ दिया। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.