NEWS

अपना हक लीजिये दूसरे की मत मारिये...बिहार के राजनीतिक 'चक्रव्यूह' में भीतर ही भीतर कुछ बड़ा हो रहा!

पटना. वर्ष 2025 में होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारियों में अभी से कई दल लग गए हैं. इस क्रम में धीरे-धीरे अब यह बात भी सामने आ रही है कि प्रशांत किशोर उर्फ पीके का जन सुराज अब अपने पूरे रंग में आने लगा है और बड़े पैमाने पर राजनीतिक प्लानिंग के तहत एक्शन भी शुरू है. प्रशांत किशोर की जन सुराज की राज्य स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया है कि, दल के नेतृत्व का पहला अवसर दलित समाज को दिया जाएगा. दरअसल, प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति के लिए लगातार नए नए प्रयोग करते दिख रहे हैं और विधान सभा चुनाव के पहले बिहार के राजनीतिक दलों के लिए ऐसी बिसात बिछा रहे हैं जिसका जवाब देना उनके लिए आसान नहीं होगा. खासकर जातीय राजनीति के लिए जाना जाने वाले बिहार के लिए PK ने ऐसी रणनीति बनाई है जिसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है. दरअसल, बिहार की राजनीति में जो प्रमुख दल है या नेता उनके साथ कुछ खास जातियों के वोट बैंक भी जुड़े हुए हैं जिसके सहारे वो लंबे समय से बिहार की राजनीति में महत्वपूर्ण बने हुए हैं. इन्हीं की बदौलत समय-समय पर सत्ता भी पाते रहे हैं. अब प्रशांत किशोर ने इसी जातीय वर्चस्व को तोड़ने की कवायद तेज कर दी है. प्रशांत किशोर की जन सुराज की राज्य स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया है कि, दल के नेतृत्व का पहला अवसर दलित समाज को दिया जाएगा, साथ ही 25 सदस्यीय संचालन समिति का भी चुनाव होगा जो बेहद महत्वपूर्ण होगा. इसमें तमाम जातियों के लोग होंगे. प्रशांत किशोर की जन सुराज ने ये भी तय किया है कि जब दल बनेगा तो इसके नेतृत्व का पहला अवसर दलित समाज को मिलेगा, उसके बाद अति-पिछड़ा और मुस्लिम समाज में से नेतृत्व का फैसला किया जाएगा. प्रशांत किशोर ने संगठन को लेकर एक और महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए तय किया है कि समाज के सभी लोगों को पांच बड़े वर्गों में रखा जाएगा. इसमें सामान्य वर्ग के लोग, ओबीसी वर्ग के लोग, अति-पिछड़ा समाज के लोग, दलित समाज के लोग और मुस्लिम समाज के लोग शामिल हैं. जिस वर्ग की जितनी संख्या है, उस वर्ग के उतने लोग जन सुराज का नेतृत्व करने वाली 25 सदस्यीय समिति में शामिल होंगे. जन सुराज का बड़ा पॉलिटिकल प्लान जन सुराज का नेतृत्व करने का मौका सभी वर्ग के व्यक्ति को एक-एक साल के लिए मिलेगा. पांच साल के भीतर सभी वर्ग के लोगों को एक-एक बार जन सुराज का नेतृत्व करने का अवसर होगा. जन सुराज में नेतृत्व करने का पहला अवसर दलित समाज के व्यक्ति को देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ. इसके बाद दूसरा अवसर अति-पिछड़ा समाज या मुसलमान समाज को को दिया जाएगा. इस चुनाव में कोई दलित वर्ग का व्यक्ति शामिल नहीं होगा. इसके बाद ओबीसी और सामान्य वर्ग के बीच से किसी व्यक्ति को जन सुराज का नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा. बिहार के राजनीतिक इतिहास में पहली बार प्रशांत किशोर ने सबसे महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए तय किया कि बिहार के राजनीतिक इतिहास में पहली बार होगा जब जन सुराज संख्या के हिसाब से हिस्सेदारी और टिकट देने में कोई कटौती नहीं करेगा. हर समाज में काबिल लोग हैं. किसी भी समाज से आने वाले लोगों की संख्या से ज्यादा न कम हिस्सेदारी मिले, यह जन सुराज की पहली प्राथमिकता होगी. आप अपना हक लीजिए दूसरे की मत मारिये. जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी बिहार में आकर कुछ लोग हमें कहते हैं कि यादव जी लोग हमें वोट नहीं देंगे. वोट दें या न दें… अगर समाज में 15 प्रतिशत लोग यादव समाज के हैं तो ये जन सुराज की जिम्मेदारी है कि इसको बनाने वालों में इसकी पदाधिकारियों में इसको चलाने वालों में इसके टिकट में 15 प्रतिशत यादव समाज की भागीदारी भी होनी चाहिए. इस भावना को हम सब को आत्मसात करना होगा. Tags: Bihar BJP , Bihar Congress , Bihar politics , Bihar rjd , Bjp jdu , Prashant Kishor , Prashant Kishore बाप-दादा की जमीन पर 12वीं पास किसान ने शुरू की सीजनल खेती, 1 एकड़ खेत से रोज 100 किलो बेचता है सब्जी आलिया भट्ट-नीतू कपूर के बीच कैसा है रिश्ता? रणबीर ने बताया सास-बहू के बीच का सच, बोले- 'वो मेरी मां के साथ...' कैटरीना कैफ जैसा दिखना ही बन गया अभिशाप, बद से बदत्तर बनी खूबसूरत एक्ट्रेस की जिंदगी, करियर ने भी दिखाया ठेंगा कुष्ठ रोग से पीड़ित थीं Dimple Kapadia, राज कपूर ने किया था रिजेक्ट, 'बॉबी' की नहीं बनाना चाहते थे एक्ट्रेस खेत में मेड़ बनाकर करें इस फसल की खेती, बरसात का भी नहीं पड़ेगा असर, 3 गुना बढ़ जाएगी पैदावार बरसात के मौसम में इस विधि से करें टमाटर की खेती, बिना सड़े होगी फसल की बंपर पैदावार sawan special: शिव शक्ति का अद्भुत प्रमाण, सिर्फ एक चट्टान के सहारे टिका है 1200 सालों से ये शिव मंदिर तालाब में है कम पानी तो न हों परेशान, इन मछलियों का करें पालन, मार्केट में है खूब डिमांड न दिखेगा टिड्डा...न भटकेगा रस चूसक कीट, फसल में 200ML डाल दें ये दवा, लंबी लाठी जैसा होगा गन्ना None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.