NEWS

छह महीने से दिल्ली में था पति, दरभंगा में प्रेग्नेंट हो गई बीवी, बांझपन का मौलवी ने किया ऐसा इलाज!

आज के समय में साइंस ने काफी तरक्की कर ली है. ऐसी कई समस्याएं जो पहले सुलझाई नहीं जा सकती थी, आज विज्ञान की मदद से सॉल्व की जा सकती है. बांझपन उसी में से एक समस्या है. आज आईवीएफ सहित कई तकनीकों की मदद से गर्भधारण किया जा सकता है. लेकिन कम-पढ़े लिखे लोग आज भी इन सस्याओं का हल मौलाना और झोलाछाप डॉक्टरों से करवाने जा पहुंचते हैं और क्राइम का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक क्राइम दरभंगा से सामने आया. यहां एक मौलाना ने महिला के बांझपन का इलाज करने के नाम पर उसका यौन शोषण किया और उसे प्रेग्ननेंट कर दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला प्रेग्ननेंट हो गई. उसकी प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर ससुराल में कोहराम मच गया. इसकी वजह भी साफ थी. महिला का पति पिछले छह महीने से दिल्ली में था. ऐसे में बहु के गर्भवती होने की खबर ने सबके होश उड़ा दिए. झाड़फूंक से प्रेग्ननेंट करने का दावा मामला दरभंगा के बाजितपुर थाना के बेलाही गांव का है. यहां हाट चौक पर एक मौलाना किराए के घर में रहता था. झाड़फूंक कर मौलाना अपना घर चलाता था. उसी के झांसे में पीड़ित परिवार भी आ गया. परिवार की बहु शादी के दो साल बाद भी जब गर्भवती नहीं हो पाई तब परिवार उसे मौलाना के पास लेकर आया. तीन महीने पहले महिला अपनी सास के साथ मौलाना के पास आई थी. लेकिन उसके बाद मौलाना ने उसे अकेले बुलाना शुरू किया. मौलाना से मिलने के क्रम में जब महिला प्रेग्नेंट हो गई तो ससुराल में कोहराम मच गया. बहु से कड़ाई से पूछताछ में उसने सारा सच सामने लाकर रख दिया. करता था यौन शोषण महिला का पति छह महीने से दिल्ली में मजदूरी कर रहा था. इस दौरान वो एक बार भी घर नहीं आया था. ऐसे में जब उसकी पत्नी प्रेग्ननेंट हो गई तो ससुराल वालों ने उससे पूछताछ की. पता चला कि संतान दिलाने का वादा कर मौलवी ने महिला से शारीरिक संबंध बनाए थे. उसने अभी तक कई महिलाओं के यौन शोषण किया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौलाना को अरेस्ट कर लिया है. अब मौलाना पर उचित कार्यवाई की जा रही है. Tags: Ajab Gajab , Darbhanga news , Khabre jara hatke , Pregnant woman , Shocking news , Weird news 1 हेक्टेयर खेत में की इस फसल की खेती, 50 दिनों में 100 क्विटल पैदावार, होगा बंपर मुनाफा इस शिक्षक ने शौक में लगाया पांच कीवी का पौधा, आज बन गया फलों का बगीचा 40 साल की एक्ट्रेस, 12 साल बड़े डायरेक्टर की बनी दूसरी पत्नी, 4 साल में टूटी शादी, फिरंगी बॉयफ्रेंड संग बसाया घर Rohtang Air Plane Crash: फौजी टोपियां, बर्फ में दबे अवशेष और ID कार्ड...56 साल पहले हुए विमान हादसे में अब तक क्या मिला सेहत के लिए सुपरहिट है ये मसाला, नाम है पुस्पा; मिथिलांचल में है जबरदस्त डिमांड तना छेदक हो या गंधी बग कीट, समय पर इस टॉनिक का करें छिड़काव, चावल की बंपर होगी पैदावार 'मैं ठीक हूं, गोली निकाल ली गई...' फैंस हुए परेशान तो गोविंदा ने खुद दिया हेल्थ अपडेट, जारी किया ऑडियो मैसेज मछली के साथ करें बत्तख पालन, नॉनस्टॉप होगी कमाई, दिन दूना-रात चौगुना बढ़ेगा कारोबार 1 ही हीरोइन संग किया 14 फिल्मों में काम, 21 की उम्र में साइन की थी 75 मूवी, आज एक्टिंग की दुनिया से हुआ गुमनाम None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.