NEWS

अभिषेक बच्‍चन ऐश्‍वर्या राय लेंगे ग्रे डिवोर्स! लंबी शादी के बाद ढलती उम्र में कपल्‍स आखिर क्‍यों ले लेते तलाक? ये रही कुछ वजहें

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Grey Divorce controversy: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्तों को लेकर काफी खबरें बन रही हैं और इन्‍हें खबरों में ग्रे डिवोर्स ( Grey Divorce ) चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, फैंस के बीच यह बात चल रही है कि शायद अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ग्रे तलाक (Grey Divorce) ले लें. अब जानने वाली बात यह है कि आखिर ग्रे डिर्वोस क्‍या है और इसकी क्‍या-क्‍या संभावनाएं हैं. आपको बता दें कि ग्रे डिवोर्स को अगर सामान्‍य भाषा में कहें तो 50 या उसके आसपास की उम्र के बाद अगर शादीशुदा कपल तलाक लेकर अलग हो जाते हैं तो इसे ही ग्रे डिवोर्स कहा जाता है. कई फिल्मस्टार ले चुके हैं ग्रे तलाक अगर हमारे देश में ग्रे डिवोर्स के चलन की बात करें तो कई फिल्‍मी हस्तियां हैं जो ग्रे डिवोर्स ले चुके हैं. कमल हासन, आमिर खान, अरबाज खान, आशीष विद्यार्थी और कबीर बेदी ऐसे ही फिल्मी सितारे हैं. ग्रे डिवोर्स की क्‍या होती हैं आम वजहें- अकेलापन वेरीवेलमाइंड के मुताबिक, एक उम्र के बाद जब कपल्‍स जिम्‍मेदारियों को पूरा करने के बाद एक दूसरे के लिए फ्री होते हैं, उनके बच्‍चे बड़े होकर दूसरे शहर में अपने परिवार के साथ रहने लगते हैं, ऐसे में उन्‍हें पार्टनर के समय और इमोशनल कनेक्‍शन की जरूरत महसूस होती है. लेकिन जब पार्टनर के साथ कनेक्‍शन नहीं बनता तो अकेलापन महसूस होता है जो असहनीय होता है. ऐसे में मनमुटाव शुरू होता है जो डिवोर्स का कारण बन सकता है. फाइनेंशियल वजह रिटायरमेंट के बाद अगर फाइनेशियल वजहों से झगड़े होने लगते हैं या जीवन में शांति नहीं रहती, तो ऐसे में कपल्‍स एक-दूसरे के फैसलों को अस्‍वीकारते हुए अलग रहने का निर्णय कर लेते हैं और बात डिवोर्स तक पहुंच सकती है. धोखा मिलना धोखा किसी भी उम्र में तलाक के सबसे आम कारणों में से एक है. बुजुर्ग जोड़े के बीच भी यह डिवोर्स का कारण बन सकता है. जीवन भर एक इंसान के साथ रहने के बाद अगर उनके बीच रिश्ते में बेवफाई आती है तो यह दिल तोड़ देने वाला झण होता है. ऐसे में साथ रहना नामुमकिन सा हो जाता है. इसे भी पढ़ें: प्‍यार नहीं Textationship है ये, रिश्‍ता पक्‍का होने से पहले ऐसे करें पहचान, यंगस्‍टर फंस रहे इस मॉडर्न डेटिंग ट्रेंड में हेल्‍थ प्रॉब्‍लम गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी रिश्ते पर भारी पड़ सकती है. कई कपल्‍स यह सोचकर घबड़ा जाते हैं कि वे उम्र बढ़ने के साथ आने वाली स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना नहीं कर पाएंगे. ऐसे में बार-बार रिश्‍ते कमजोर पड़ते हैं और एक-दूसरे का साथ देना मुश्किल लगने लगता है. अपेक्षाएं बदल जाना शुरुआती दिनों में अगर शादी में अपेक्षाएं जहां मौज-मस्‍ती और खुशी होती है, वहीं उम्र के साथ कई बार पार्टनर की अपेक्षाएं बदलने लगती हैं और रिश्‍ते में अधूरापन महसूस होने लगता है. यही कारण है कि कुछ लोग रिश्ते को समाप्त करने का विकल्प चुन लेते हैं और डिवोर्स ले लेना बेहतर समझते हैं. यही वजह है कि बदलते माहौल और परिवेश में ग्रे डिवोर्स का चलन काफी तेज हुआ है जो कपल्‍स के बीच मानसिक परेशानियों की बड़ी वजह बनता जा रहा है. Tags: Abhishek Bacchan , Aishwarya rai , Aishwarya rai bachchan , Lifestyle , Relationship 220 करोड़ी SUPERHIT फिल्म, सिनेमाघरों में गूंजा था हीरो का ताबड़तोड़ एक्शन, 10 साल बाद भी OTT पर मचा रही धमाल 99 दिनों में तैयार हुई फिल्म, मिस्ट्री थ्रिलर ऐसा छूट जाएगा पसीना, हर 'मंगलवार' होता है मौत का तांडव Onion Farming: किसान प्याज की इस नस्ल की करें खेती, मात्र 100 दिनों में हो जाएगी तैयार; लागत का 75% पैसा देगी सरकार हैदराबाद में यहां मिलती है गजब की चाय, एक बार पी लिया तो भूल नहीं पाएंगे स्वाद Banana Vinegar: ऐसे तैयार करते हैं केले का सिरका, बनने में लगता है 3 महीने का समय बुखार की दुश्मन है ये जड़ी-बूटी, डेंगू-टाइफाइड में कारगर, इम्यूनिटी भी करती है बूस्ट पान है या गड़ा हुआ खजाना! कीमत 5000 रुपये, जानिए क्यों है इतना महंगा गेहूं की बुवाई के समय भूलकर भी ना करें ये 6 गलतियां...6 महीने की मेहनत हो जाएगी बेकार Chhath Puja 2024: छठ पूजा में बेहद जरूरी हैं ये 5 चीजें, अगर घर में नहीं हैं मौजूद तो तुरंत दौड़ें बाजार, वरना... None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.