NEWS

संकट की आहट? 2 अक्टूबर की बर्फबारी से शुरू हो जाती थी सर्दी, मगर 28 दिन बाद भी...

Mount Fuji Snowfall: जापान के माउंट फूजी पर अक्टूबर के आखिरी दिनों तक बर्फ जमने के संकेत नहीं दिख रहे हैं. वैज्ञानिकों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि नवंबर आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन प्रतिष्ठित माउंट फूजी पर बर्फ जमना शुरू नहीं हुआ है. जापान के माउंट फूजी की ऊंची चोटियां आमतौर पर अक्टूबर की शुरुआत में बर्फ से ढक जाती हैं, लेकिन बुधवार तक ये बर्फ रहित रहीं. वैज्ञानिकों ने जलवायु संकट की चिंता जताते हुए चेतावनी जारी की है. 130 साल पहले 1894 में पहली बार माउंट फूजी पर बर्फ रिकॉर्ड किया गया था. माउंट फिजी पर बर्फ का जमना जापान की जलवायु के लिए शुभ माना जाता है. माउंट फूजी की चोटियों पर पहली बर्फबारी जापान में सर्दियों के आगमन की संकेत होती हैं. यह गर्मियों के विदाई के बाद मौसम की शुरुआत होती है. हालांकि इस साल गर्मियों का सीजन 10 सितंबर को ही समाप्त हुआ मगर बर्फबारी की शुरुआत नहीं हो पाई. 2 अक्टूबर से बर्फ गिरनी शुरू हो जाती थीं जापान की मौसम एजेंसी के अनुसार, फ़ूजी पर औसतन 2 अक्टूबर से बर्फ की परतें बननी शुरू होती हैं. पिछले साल, यह 5 अक्टूबर को दर्ज की गई थी. हालांकि, जापान की सरकारी टीवी चैनल NHK ने बताया कि गर्मी की वजह से नवंबर की शुरुआत में ही अधिकांश बर्फ पिघल गई थी. जापान के कोफू लोकल वेदर ऑफिस ने 1894 में अपनी स्थापना के बाद से हर साल फ़ूजी पर पहली बर्फबारी की बात कही थी. इस साल अभी तक ऐसी घोषणा नहीं हुई क्योंकि मौसम असामान्य रूप से गर्म है. टेंपरटर हाई बना हुआ है कोफू ऑफिस के अधिकारी शिनिची यानागी ने मंगलवार को सीएनएन को बताया, ‘जापान में गर्मी से ही टेंपरटर हाई बना हुआ है. लगातार बारिश हो रही है, इसलिए बर्फबारी नहीं हुई है.’ पहली बार नहीं है जब बर्फबारी में इतनी देर हुई है. इससे पहले 1955 और 2016 में 26 अक्टूबर के बाद बर्फबारी दर्ज की गई. 1898 के बाद से जापान में इस साल अपनी सबसे अधिक गर्मी दर्ज की गई. बर्फबारी में गिरावट जनवरी में हुए एक नए स्टडी में पाया गया कि क्लाइमेट चेंज संकट ने पिछले 40 वर्षों में उत्तरी गोलार्ध के अधिकांश हिस्सों में पहाड़ों पर ग्लेशियर कैप की संख्या कम हो गई है. माउंट फ़ूजी में देरी से बर्फबारी ने दुनिया को चिंता में डाल दिया कि हम किस ओर बढ़ रहे हैं. साथ ही मौसम गर्म होने की वजह से सर्दियों वाले बर्फ कम होंगे इसका असर टूरिज्म, लोकल इकॉनमी, खाद्य और जल आपूर्ति से लेकर कई तरह की संकट पैदा कर सकती हैं. 3,776 मीटर ऊंचा माउंट फ़ूजी यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल और जापान का प्रतीक है. बहुत हो गया चूहों का आतंक, आजमाएं ये 5 देसी नुस्खे, घर में हर सामान रहेगा सुरक्षित! Firozabad Bakra Mela: बकरियों का यह मेला मुर्रा भैंस को भी कर देता है फेल, लाखों रुपए लगती है कीमत, हर नस्ल भी उपलब्ध घंटों तक कोयले की भट्टी पर दूध होता है गर्म, खास ड्राई फ्रूट डालकर बनाए जाते हैं पेड़े, सालों से स्वाद बरकरार Diwali 2024: इस बार बाजार में इको फ्रेंडली दीयों की डिमांड, समूह की दीदीयां कर रहीं तैयार, घर बैठे मिला रोजगार 'मैं खुद को स्टार नहीं मानती', 67 की उम्र में भी हिट पे हिट दे रहीं एक्ट्रेस, कभी डेब्यू से मचाया था तहलका Surbhi Jyoti Sangeet: घूंघट काढ़ टीवी की ‘नागिन’ ने लगाए ठुमके, भरी महफिल में पति ने गोद में उठाया और फिर… Mathura News: दिवाली पर मिठाई खरीदते समय करें ये छोटा-सा काम, राज्य कर विभाग का लकी ड्रा दिलाएगा आपको बड़ा इनाम देसी घी के छोले-भठूरे अब तक नहीं किए हैं टेस्ट, तो ये जगह आपके लिए है परफेक्ट, कीमत मात्र इतनी काजू-बादाम का भी बाप है ये सबसे हॉट ड्राई फ्रूट, मक्का से आता है UP के इस शहर, स्वाद के साथ सेहत का खजाना None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.