लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी के दुधवा नेशनल पार्क में नए साल के शुरुआत से ही सैलानी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. यहां जंगल सफारी करने वाले सैलानी बंगाल टाइगर का दीदार कर रहे हैं. ऐसे में जिले के तराई में स्थित दुधवा नेशनल पार्क में सैलानी बाघ का दीदार करने के लिए गए हुए थे. यहां एक जंगली सुअर का शिकार करने वाले बाघ को नजदीक से देखकर उसका वीडियो बना लिया. सैलानियों ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सुअर का बाघ ने किया शिकार दुधवा नेशलन पार्क में सैलानियों ने एक बाघ का शिकार करते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया है. वायरल वीडियो में बाघ एक जंगली सुअर का शिकार करने के लिए उसके पीछे दौड़ रहा है. वहीं, अचनानक बाघ ने झपट्टा मारकर सुअर को दबोच लिया. इस दौरान सैलानियों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. सैलानियों के सामने ही बाघ ने सुअर को मार डाला. यह दृश्य देख सैलानी सहम गए. सुअर के शिकार का वीडियो कर देगा भयभीत दुधवा में घूमने आए सैलानियों को बाघ और अन्य वन्य जीवों के एक से एक रोमांचक वीडियो शूट करने को मिल जाते हैं. वहीं, सुअर के शिकार का यह वीडियो किशनपुर सेंचुरी से सामने आया है. इस वीडियो को सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. इसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें कि इस समय देश-विदेश से सैलानी लगातार दुधवा नेशनल पार्क पहुंच रहे हैं. यहां वन्यजीवों का दीदार कर उनकी तस्वीरें खींच रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी बाघों का दीदार करना चाहते हैं, तो दुधवा नेशनल पार्क के किशनपुर सेंक्चुरी रेंज में आकर बाघों का दीदार कर सकते हैं. बाघों का हॉट-स्पॉट केंद्र बना किशनपुर सेंचुरी इन दिनों लखीमपुर खीरी बाघों की साइटिंग का हॉटस्पॉट बना हुआ है. दुधवा टाइगर रिजर्व किशनपुर सेंचुरी में सबसे ज्यादा बाघों की साइटिंग हो रही है. यहां बाघ कभी तीन शावकों के साथ देखे जा रहे हैं. तो कहीं बाघ जंगली सुअर का शिकार करते हुए देखे जा रहे हैं. Tags: Dudhwa Tiger Reserve , Lakhimpur Kheri News , Local18 , Tiger attack , UP news ‘कूली’ नहीं, अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म की भी जान पर खेलकर पूरी की शूटिंग, रिलीज होते ही थिएटर्स में मचा था तहलका Tandoori Momo: जमशेदपुर की खाओ गली तंदूरी मोमोज प्रेमियों का स्वर्ग, एक बार चख लिया स्वाद तो बार-बार आने का करेगा मन 40 हजार लागत...4 लाख कमाई, हाईटेक तकनीक से करें इस फसल की खेती, सरकार भी देगी 25 लाख तक अनुदान Banana Farming: किसान ने G9 वैरायटी का लगाया केला, हो रही तगड़ी कमाई; सरकार दे रही सब्सिडी 'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, 5वें सोमवार को 65% की गिरावट, फिर भी बनी सबसे बड़ी हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म सर्दी में सुबह खाली पेट खा लिया ये मिश्रण तो कभी नहीं होंगी ये 5 बीमारियां! घर के किचन में ही है रामबाण इलाज Cabbage Farming: गोभी में कीड़ा लगने से किसान हैं परेशान...तो इन दवाओं का करें छिड़काव Rosemary tea: स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है ये चाय, बालों के लिए खासतौर पर फायदेमंद Khansi Paan: सर्दियों में खांसी गायब करने वाला स्पेशल पान, हर उम्र के लोग ले रहे स्वाद None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.