NEWS

जापान से आएगी भारत में चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन, हवा से करेगी बात, होंगे केवल इतने स्टेशन

नई दिल्ली. अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में गुजरात के आणंद के पास एक हादसे की खबर हैं. यहां निर्माण स्थल पर कंस्ट्रक्शन ढहने के कारण कुछ मजदूर मलबे में फंस गए हैं. इनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एक घायल को इलाज के लिए करमसद श्रीकृष्ण अस्पताल में भेजा गया है. सबसे पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई के बीच ही चलाई जाएगी. इसे लेकर काम तेजी से चल रहा है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि पहली बुलेट ट्रेन भारत में धरातल पर कब उतरेगी. भारत में बुलेट ट्रेन जापान से मंगाई जा रही है. इसका नाम शिनकैनसेन E5 है. आइए भारत में भविष्य में चलने वाली बुलेट ट्रेन से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जानते हैं. ये भी पढ़ें- नया बिजनेस लगाना हो या पुराना बढ़ाना हो, सरकार से मिल जाएंगे 20 लाख, बस करना होगा ये बुलेट ट्रेन के बारे में 10 बड़ी बातें शिनकैनसेन E5 मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर के लिए यह भारत की पहली बुलेट ट्रेन है, जिसे शिनकैनसेन E5 नाम दिया गया है. उच्च गति शिनकैनसेन E5 ट्रेनें अपनी उच्च गति और दक्षता के लिए प्रसिद्ध हैं. भारतीय रेलवे ने 2024 तक इन ट्रेनों के लिए ऑर्डर देने की योजना बनाई है, जबकि उत्पादन की समयसीमा जापानी निर्माताओं के साथ बातचीत पर निर्भर करेगी. अत्यधिक गति शिनकैनसेन E5 की अधिकतम गति 350 किमी/घंटा है. हालांकि, यह बुलेट ट्रेन मुख्य रूप से 320 किमी/घंटा की गति पर चलेगी, जिससे मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा का समय काफी कम होगा. स्टॉप बुलेट ट्रेन यात्रा के दो विकल्प प्रदान करेगी. एक जिसमें सभी 12 स्टेशनों पर रुकने का विकल्प होगा, जो लगभग तीन घंटे का समय लेगा, और दूसरा सीमित ठहराव के साथ तेजी से यात्रा के लिए. बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बुलेट ट्रेन के लिए 508 किमी का कॉरिडोर बनेगा. जिसमें गुजरात में 351 किमी और महाराष्ट्र में 157 किमी शामिल हैं. बुलेट ट्रेन कॉरिडोर सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए परीक्षण स्थल के रूप में भी कार्य करेगा. अंडरसी टनल प्रोजेक्ट बीकेसी और थाणे के बीच पहले समुद्र के अंदर टनल बनाया जा रहा है, जो इस परियोजना का हिस्सा है. यह टनल एक इंजीनियरिंग माइलस्टोन है. भारत में बुलेट ट्रेन का आगमन न केवल यात्रा को तेजी और आराम देगा, बल्कि यह आर्थिक विकास और कनेक्टिविटी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. विस्तार योजनाएं भविष्य में 35 बुलेट ट्रेनों का विस्तार करने की योजनाएं हैं. प्रत्येक ट्रेन में 10 कोच होंगे और यह 70 दैनिक यात्राएं करेगी, जिससे यात्रियों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी. Tags: Bullet train , Indian railway इन बीमारियों के लिए काल हैं ये दाने! माइग्रेन में भृंगराज रस के साथ करें इस्तेमाल, दादी-नानी भी करती थीं यही उपाय प्रियंका चोपड़ा ने किया रिजेक्ट, फिल्म बनी ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी DISASTER, तबाह हुआ डायरेक्टर का करियर रीवा रेडक्रॉस में इस बार बुजुर्गों ने उप मुख्य मंत्री संग जलाये दिये और फोड़े पटाखे, देखें फोटोज झील के बीच में खड़ा है राजस्थान का ये मंदिर, जहां से शाहजहां को मिली थी ताजमहल बनवाने की प्रेरणा गजब! ये है Eco-Friendly बस स्टैंड, प्लास्टिक की बोतल से बना दिया शेल्टर Tourism: पुष्कर जाने पर जरूर गुजारें यहां रात, देखने को मिलेगा बेहतरीन नजारा पिछली 10 पारी में रोहित और विराट ने मिलकर नहीं बनाए जितने रन, केएल राहुल ने अकेले किया उससे ज्यादा स्कोर, आंकड़े हैरान कर देंगे 220 करोड़ी SUPERHIT फिल्म, सिनेमाघरों में गूंजा था हीरो का ताबड़तोड़ एक्शन, 10 साल बाद भी OTT पर मचा रही धमाल 99 दिनों में तैयार हुई फिल्म, मिस्ट्री थ्रिलर ऐसा छूट जाएगा पसीना, हर 'मंगलवार' होता है मौत का तांडव None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.