बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का लिट्टी चोखा जितना मशहूर है उतना ही लंबा चौड़ा इसका इतिहास भी है. इसका इतिहास काफी रोचक है. इस भृगु नगरी में प्राचीन काल से ही शाकाहारी खाना खाने वाले लोग रोटी, दाल, भात, तरकारी, चटनी, अचार, सलाद, पापड़ और हलुआ पसंद करते आ रहे हैं. बलिया जिले को भोजन के मायने में वैश्विक स्तर पर स्थान दिलाने वाले लिट्टी-चोखा की भी अपनी विशेष पहचान है. बलिया में सतुआ चना, जौ, मक्का और बेझड़ अनाज के बने लाजवाब व्यंजन आज भी बड़े आनंद से बनाए और खाए जाते हैं. लिट्टी चोखा का सही नाम भउरी चोखा है. प्रख्यात इतिहासकार डॉ. शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने कहा कि, “बलिया के लिट्टी-चोखा का डंका आज पूरी दुनिया में बजता है. वैसे तो बाटी-चोखा, दाल और चूरमा के साथ खाने का रिवाज देश के अनेक प्रदेशों में है लेकिन, बलिया के लिट्टी-चोखा में अन्दर से बाहर तक खासियत होती है. क्या है बलिया के लिट्टी चोखा में खासियत इस लिट्टी के अंदर डाले जाने वाले चने का सत्तू सबसे शुद्ध होता है इसलिए इसे वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट में भी शामिल किया गया है. सत्तू में अजवायन, मंगरैला, हींग, नींबू, अदरक, सरसों तेल, काला नमक, सेंधा नमक लहसुन आदि अनेक चीजें मिलाकर भभरी यानी भरवां बनाया जाता है. इस भरवां को गूंथे हुए आटे में भरकर गोइंठा (गोबर के कंडे) पर पकाया जाता है. फिर इसे देशी घी, दहीं, आलू, टमाटर और बैगन के चोखे के साथ खाया खिलाया जाता है. लिट्टी चोखा का बलिया से है गहरा नाता बात प्राचीन काल की है जब भृगु कच्छ के रण में मुहम्मद गजनी सोमनाथ मंदिर को लूट कर गजनी जा रहा था. उस समय राजपूतों की सेनाओं ने उसका पीछा किया था. एक बार भोजन बनाते समय ही गजनी की सेना ने राजपूतों की सेना पर आक्रमण कर दिया था. सैनिकों ने गूंथे हुए आटे को छोटे-छोटे टुकड़े में तोड़ कर गर्म बालू की रेत में तोप दिया. देर रात जब वह लौट कर आए तो वह आटे की लोइयां सिंक कर पक गयीं थीं और खाने में भी स्वादिष्ट लग रहीं थीं. बलिया वालों ने किया दूसरा प्रयोग, दिया विस्तार इस प्रयोग को बलिया वासियों ने पहलें गंगा-सरयू नदी के तीर के सफेद बालू में आजमाया. बाद में इसे तीर पर मिलने वाले गोबर के कंडे पर बनाया. फिर स्वाद के दीवाने इसे घर पर पाथे हुए उपले यानी गोइंठा पर बनाने लगे. वर्तमान समय में कुछ लोग इलेक्ट्रानिक ओवन और कोयले पर भी बनाने लगे हैं लेकिन गोइंठा, भरसांई (अनाज भूनने की बड़ी भट्ठी) और ईंट भट्ठों की आग में पकी लिट्टी का कोई जबाब नहीं है. Tags: Ballia news , Local18 इन बीमारियों के लिए काल हैं ये दाने! माइग्रेन में भृंगराज रस के साथ करें इस्तेमाल, दादी-नानी भी करती थीं यही उपाय प्रियंका चोपड़ा ने किया रिजेक्ट, फिल्म बनी ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी DISASTER, तबाह हुआ डायरेक्टर का करियर रीवा रेडक्रॉस में इस बार बुजुर्गों ने उप मुख्य मंत्री संग जलाये दिये और फोड़े पटाखे, देखें फोटोज झील के बीच में खड़ा है राजस्थान का ये मंदिर, जहां से शाहजहां को मिली थी ताजमहल बनवाने की प्रेरणा गजब! ये है Eco-Friendly बस स्टैंड, प्लास्टिक की बोतल से बना दिया शेल्टर Tourism: पुष्कर जाने पर जरूर गुजारें यहां रात, देखने को मिलेगा बेहतरीन नजारा पिछली 10 पारी में रोहित और विराट ने मिलकर नहीं बनाए जितने रन, केएल राहुल ने अकेले किया उससे ज्यादा स्कोर, आंकड़े हैरान कर देंगे 220 करोड़ी SUPERHIT फिल्म, सिनेमाघरों में गूंजा था हीरो का ताबड़तोड़ एक्शन, 10 साल बाद भी OTT पर मचा रही धमाल 99 दिनों में तैयार हुई फिल्म, मिस्ट्री थ्रिलर ऐसा छूट जाएगा पसीना, हर 'मंगलवार' होता है मौत का तांडव None
Popular Tags:
Share This Post:
सर्दियों में कड़कनाथ मुर्गे का जलवा, सेहत-स्वाद और इम्यूनिटी बूस्ट का बेजोड़ विकल्प
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.