NEWS

वैज्ञानिक उपकरणों का खजाना! क्या आप जानते हैं सुल्तानपुर की इस अनोखी दुकान के बारे में?

विशाल तिवारी/सुल्तानपुर: वर्तमान के इस वैज्ञानिक युग में मनुष्य के साथ-साथ अन्य जीव जंतुओं का संबंध विज्ञान से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ गया है और पहले से भी कहा जाता रहा है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है. ऐसे में देश के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हमारे छात्रों को पढ़ाई के दरमियान किताबों के साथ-साथ प्रैक्टिकल करवा कर उन्हें वास्तविकता का ज्ञान कराया जाता है जिसके लिए भौतिक उपकरणों की आवश्यकता होती है. ऐसे में सुल्तानपुर की एक ऐसी जगह के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं जहां 1986 से वैज्ञानिक उपकरण सुल्तानपुर के छात्रों के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिसमें सिर्फ सुलतानपुरी नहीं बल्कि आसपास के जिलों के छात्र भी यह उपकरण खरीदने आते हैं. उपकरणों की उपलब्धता साइंस अथवा स्पोर्ट्स एंपोरियम के नाम से जानी जाने वाली इस दुकान पर भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान से संबंधित प्रैक्टिकल के उपकरण मिलते हैं जिसमें भौतिक विज्ञान के अंतर्गत आने वाला उपकरण बर्नियर, स्क्रूग्रेज तथा प्रिज्म आदि, रसायन विज्ञान के अंतर्गत आने वाला केमिकल जो छात्रों के लिए प्रयोगशाला में उपयोग में आता है, आदि शामिल हैं. वहीं जीव विज्ञान के अंतर्गत आने उपकरण माइक्रोस्कोप स्लाइड कवर स्लिप, वॉच ग्लास ग्लिसरीन, इयोसीन, फास्ट ग्रीन आदि शामिल हैं. सुल्तानपुर की एकमात्र जगह लोकल 18 से बातचीत करते हुए दुकानदार यतेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी यह दुकान वैज्ञानिक उपकरणों के लिए सिर्फ सुल्तानपुर ही नहीं बल्कि आसपास जिलों में भी मशहूर है. जिसमें अमेठी, प्रतापगढ़, अयोध्या, बाराबंकी, जौनपुर आदि जिलों के छात्र अपने वैज्ञानिक गुणों को विकसित करने हेतु यहां से उपकरण ले जाते हैं. इसके लिए 1986 से एक दुकान चलाई जा रही है. जो सुल्तानपुर के साथ साथ आसपास जिलों के छात्रों के लिए बेहतर साधन है. 450 साल पुरानी यह साईं कुटिया है बहुत खास, जानें शिरडी वाले साईं बाबा …. कैसे पहुंचें यहां सुल्तानपुर शहर के तिकोनिया पार्क पर यह दुकान स्थित है. अगर आप बस से आना चाहते हैं तो आपको बस अड्डे से मात्र 300 मीटर की दूरी तय करनी होगी और अगर ट्रेन से आते हैं तो रेलवे स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. जिससे पहुंच कर इस दुकान तक आ सकते हैं. Tags: Local18 , Special Project , Sultanpur news , Uttar pradesh news इस शिक्षक ने शौक में लगाया पांच कीवी का पौधा, आज बन गया फलों का बगीचा 40 साल की एक्ट्रेस, 12 साल बड़े डायरेक्टर की बनी दूसरी पत्नी, 4 साल में टूटी शादी, फिरंगी बॉयफ्रेंड संग बसाया घर Rohtang Air Plane Crash: फौजी टोपियां, बर्फ में दबे अवशेष और ID कार्ड...56 साल पहले हुए विमान हादसे में अब तक क्या मिला सेहत के लिए सुपरहिट है ये मसाला, नाम है पुस्पा; मिथिलांचल में है जबरदस्त डिमांड तना छेदक हो या गंधी बग कीट, समय पर इस टॉनिक का करें छिड़काव, चावल की बंपर होगी पैदावार 'मैं ठीक हूं, गोली निकाल ली गई...' फैंस हुए परेशान तो गोविंदा ने खुद दिया हेल्थ अपडेट, जारी किया ऑडियो मैसेज मछली के साथ करें बत्तख पालन, नॉनस्टॉप होगी कमाई, दिन दूना-रात चौगुना बढ़ेगा कारोबार 1 ही हीरोइन संग किया 14 फिल्मों में काम, 21 की उम्र में साइन की थी 75 मूवी, आज एक्टिंग की दुनिया से हुआ गुमनाम फूलगोभी और पत्तागोभी की खेती करने वाले किसान ध्यान दें, ऐसे करें कीटों की पहचान; फसल को नहीं होगा नुकसान None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.