NEWS

देश का इकलौता रेलवे स्टेशन, चार्जर हो या सूटकेश... छूटने पर न लें टेंशन, सात समंदर पार पहुंचाने की है गारंटी

नई दिल्‍ली. ट्रेन में सफर के दौरान या रेलवे स्‍टेशनों पर छूटी हुई चीजें मिलने की संभावना यात्रियों को बहुत ही कम होती है. हालांकि कई यात्री अपने छूटे हुए सामान की शिकायत जीआरपी या आरपीएफ में दर्ज कराते हैं, जिससे उसका मिसूयज न हो सकें. लेकिन देश के एक स्‍टेशन में यात्रियों का छूटा हुआ सामान वापस मिल जाता है. खास बात यह है सामान को विदेश में रहने वाले उसके स्‍वामी तक पहुंचाया गया है. अब तक 15 देशों के नागरिकों को सामान वापस दिया जा चुका है. आइए जानें कौन करता है यह काम- यह स्‍टेशन हैं देश की राजधानी का नई दिल्‍ली स्‍टेशन. यहां के सुपरिटेंडेंट राकेश शर्मा ट्रेनों का ऑपरेशंस के साथ लोगों को छूटा सामान पहुंचाने की ‘गारंटी’ तक लेते हैं. बशर्ते वह सामान उनके पास तक पहुंच जाए. इसमें छोटे से छोटा सामान चार्जर से लेकर बड़े से बड़ा ब्रीफकेस तक शामिल है. वो देश के बाहर भी लोगों को छूटा सामान भेजते हैं. अब तक 10 करोड़ से अधिक का सामान वापस कर चुके हैं. 15 देशों के नागरिकों का सामान वापस किया वे बताते हैं कि अब तक 15 देशों के 32 नागरिकों का सामान वापस कर चुके हैं. इनमें अमेरिका, इंग्‍लैंड, आस्‍ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, इटली, यूएई जैसे प्रमुख देश शामिल हैं. सबसे ज्‍यादा सामान इंग्‍लैंड के 8 लोगों का और दूसरे नंबर पर अमेरिका के 7 लोगों का छूटा सामान वापस किया है. ट्रेन के टॉयलेट से आ रही थी अजीब सी आवाजें, GRP ने गेट खोला, अंदर ऐसी चीज दिखी, उड़ गए होश विदेश इस तरह पहुंचाते हैं राकेश शर्मा बताते हैं जब किस विदेशी नागरिक का सामान ट्रेन या स्‍टेशन में छूट जाता है तो पहले संबंधित व्‍यक्ति संपर्क करते हैं. अगर उसका कोई परिचित है तो उसको सामान देते हैं. अगर यहां कोई जानने वाला नहीं है तो संबंधित देश की एंबेसी में संपर्क सामान पहुंचाते हैं. कई बार तो उन्‍होंने अपने खर्च से भी सामान को विदेश भेजा है. Chandigarh News: किचन की तरीके बन रहा है देश का पहला मॉड्यूलर स्‍टेशन, फैक्ट्रियों में तैयार हो रहे हैं इसके पार्ट्स यात्री को ढूंढ़ने का तरीका वे ताते हैं कि ट्रेन में छूटे सामान के आसपास की सीटों के नंबर से उसका पीएनआर निकलवाते हैं, इसी संबंधित यात्री का मोबाइल नंबर निकालकर उससे संपर्क करते हैं. अगर यात्री का सामान स्‍टेशन पर मिला है तो जीआरपी थाने में संपर्क करते हैं और वहां से पता लगाने की कोशिश करते हैं कि किस यात्री ने सामान छूटने की शिकायत दर्ज कराई है और फिर उससे संपर्क करते हैं. कई बार सोशल मीडिया की मदद से भी यात्री का सामान उसके पास पहुंचाया है. Tags: Indian railway , Indian Railway news , New Delhi news इस शिक्षक ने शौक में लगाया पांच कीवी का पौधा, आज बन गया फलों का बगीचा 40 साल की एक्ट्रेस, 12 साल बड़े डायरेक्टर की बनी दूसरी पत्नी, 4 साल में टूटी शादी, फिरंगी बॉयफ्रेंड संग बसाया घर Rohtang Air Plane Crash: फौजी टोपियां, बर्फ में दबे अवशेष और ID कार्ड...56 साल पहले हुए विमान हादसे में अब तक क्या मिला सेहत के लिए सुपरहिट है ये मसाला, नाम है पुस्पा; मिथिलांचल में है जबरदस्त डिमांड तना छेदक हो या गंधी बग कीट, समय पर इस टॉनिक का करें छिड़काव, चावल की बंपर होगी पैदावार 'मैं ठीक हूं, गोली निकाल ली गई...' फैंस हुए परेशान तो गोविंदा ने खुद दिया हेल्थ अपडेट, जारी किया ऑडियो मैसेज मछली के साथ करें बत्तख पालन, नॉनस्टॉप होगी कमाई, दिन दूना-रात चौगुना बढ़ेगा कारोबार 1 ही हीरोइन संग किया 14 फिल्मों में काम, 21 की उम्र में साइन की थी 75 मूवी, आज एक्टिंग की दुनिया से हुआ गुमनाम फूलगोभी और पत्तागोभी की खेती करने वाले किसान ध्यान दें, ऐसे करें कीटों की पहचान; फसल को नहीं होगा नुकसान None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.