Budh Gochar: बुध ग्रह को ज्योतिष में ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। साल 2025 में जनवरी के पहले सप्ताह में ही बुध ग्रह राशि परिवर्तन कर देंगे। बुध का गोचर 4 जनवरी की दोपहर में गुरु की राशि धनु में होगा। बुध के राशि बदलने से लोगों के करियर, कारोबार, शिक्षा आदि क्षेत्रों पर अच्छे-बुरे प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि, बुध का यह गोचर किन राशियों के लिए फायदेमंद रह सकता है। बुध की कृपा से इन राशियों के लिए नए साल की शुरुआत बेहतरीन रह सकती है। सिंह राशि बुध का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में होगा। यह भाव शिक्षा, प्रेम और भावनाओं का है। तर्क के कारक ग्रह बुध का आपके इस भाव में होना आपको कई क्षेत्रों में लाभ दिला सकता है। कारोबारी अपनी बातों के जादू से लोगों को आकर्षित कर सकते हैं, कोई अच्छी डील साल की शुरुआत में आपको मिल सकती है। वहीं इस राशि के विद्यार्थियों के लिए भी समय अच्छा रहेगा, शिक्षा क्षेत्र में उन्नति आप पा सकते हैं। धन कमाने के नए स्रोत भी इस राशि के लोगों को मिलेंगे। इस राशि वालों के प्रेम जीवन में भी सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिलेंगे। तुला राशि बुध आपके पारिवारिक माहौल में खुशियां भरने का काम करेंगे। छोटे भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बिताने का आपको मौका मिल सकता है। आपके साहस में भी इस दौरान वृद्धि देखने को मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपकी तार्किक बातें सीनियर्स को प्रभावित कर सकती हैं। अगर अपना काम शुरू करने का विचार बना रहे हैं तो स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। तुला राशि के जातकों को कला, अभिनय आदि के क्षेत्रों में भी सफलता मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही सामाजिक स्तर पर आपकी मुलाकात नामचीन हस्तियों से हो सकती है। आर्थिक रूप से यह समय बेहद अच्छा रह सकता है। कुंभ राशि बुध आपके लाभ भाव में संचार करेंगे। बुध के इस गोचर से आपकी कार्य क्षमता में निखार आएगा। मुश्किल कार्यों को भी इस दौरान आप आसानी से पूरा कर सकते हैं। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य भी इस दौरान हो सकता है। अगर धन का निवेश किया था तो कुछ जातकों को उससे लाभ मिलने की संभावना है। विदेशों से जुड़े कारोबार में नई उपलब्धियां कारोबारियों को प्राप्त होंगी। कुंभ राशि के जातकों की यात्राएं भी इस अवधि में सफल होंगी। इसके साथ ही नए साल में दोस्तों और लव पार्टनर के साथ घूमने का भी आपको मौका मिलेगा। इस राशि के विद्यार्थियों को भी बुध का गोचर लाभ दिलाएगा। धन-धान्य में भी वृद्धि होगी। (Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।) Jyotish Upay: 2025 की शुरुआत से पहले राशि अनुसार कर लें ये काम, नए साल में बढ़ाता रहेगा बैंक बैलेंस Shukra Gochar 2024: शुक्र ग्रह 28 दिसंबर को कुंभ में करेंगे गोचर, नए साल की शुरुआत इन 4 राशियों के लिए रहेगी चुनौतीपूर्ण None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
नहाने के तुरंत बाद भूलकर भी ना करें 1 काम, जीवन बर्बाद कर सकती हैं वास्तु की ये 5 गलतियां
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
2025 में इन राशियों के जातक रहे संभलकर, गुरु होंगे 3 गुना ‘अतिचारी’, नौकरी-बिजनेस के साथ धन हानि के योग
RELIGION
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.