VIRAL

सोशल मीडिया पर छाई ये तस्वीर, जानें कौन हैं Miss France, जिनकी रंगत को लेकर मजाक उड़ा रहे लोग

Miss France का ऐतिहासिक मुकाबला शनिवार को हुआ। जिसमें विजेता एक ब्लैक ब्यूटी को विजेता घोषित किया गया। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद जीतने वाली कंटेस्टेंट और रनरअप कंटेस्टेंट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में एक तरफ मिस फ्रांस की फोटो और दूसरी तरफ फर्स्ट रनरअप की फोटो दी गई है। लोग इन तस्वीरों की तुलना करते हुए अपने-अपने व्यक्तिगत विचार पेश कर रहे हैं। कई लोग इस फैसले को बेतुका बता रहे हैं। लेकिन ट्रोल करने वाले लोगों को शायद पता नहीं कि ब्यूटी कंटेस्टेंट में कई स्टैंडर्ड होते हैं, जिससे विजेता को तय किया जाता है। फ्रांस ने इस बार इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट को एक अलग स्टैंडर्ड दिया है और दुनिया के सामने यह साबित कर दिया है कि खूबसूरती को सिर्फ रंगत और उम्र से ही निर्धारित नहीं किया जा सकता। Image Source : SOCIAL MEDIA Image Source : SOCIAL MEDIA चलिए अब Miss France ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने वाली महिला के बारे में जान लेते हैं। दरअसल, Miss France बनने वाली इस महिला का नाम एंगर्नी-फिलोपॉन है। जो पेशे से एक एयर हॉस्टेस हैं। एंगर्नी-फिलोपॉन इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं। इनके ट्रेंड में आने की एक वजह ये भी है कि इन्होंने 34 साल की उम्र में मिस फ्रांस का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। ऐसा मुमकिन इसलिए हो पाया क्योंकि फ्रांस ने हाल में ही अपने ब्यूटी कॉन्टेस्ट के नियमों में बदलाव किए हैं। जिसमें अब 24 साल से अधिक उम्र की महिलाएं भी भाग ले सकती हैं। Image Source : SOCIAL MEDIA बता दें कि ब्यूटी कॉन्टेस्ट में कई स्टैंडर्ड होते हैं। जिसमें शामिल होने वाली सुंदरियों उम्र सीमा और उनकी वैवाहिक स्थिति पर गौर किया जाता था। लेकिन इस बार फ्रांस ने इन सारे नियमों को दरकिनार करते हुए दुनिया को यह बताया कि खूबसूरती कोई उम्र सीमा और रंगत नहीं होती और ना ही किसी के शादीशुदा होने या फिर मां होने से उसकी खूबसूरती चली जाती है। मिस फ्रांस बनने के बाद एंगर्नी-फिलोपॉन को ताज मिलने के साथ-साथ 1 साल की सैलरी, पेरिस में एक अपार्टमेंट और कई स्पॉन्सर गिफ्ट्स मिले। अपनी जीत पर एंगर्नी-फिलोपॉन ने कहा कि, "साल 2011 में 20 साल की एक युवती ने मिस मार्टिनीक प्रतियोगिता में फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता था। आज वहीं युवती 34 साल की उम्र में मिस फ्रांस बनी है। आज वह युवती 34 साल की उम्र में उन सभी महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रही है, जिनके लिए लोग बोलते हैं कि अब बहुत देर हो गई है।" ये भी पढ़ें: रील बनाने वालों की बन गई रेल, कपल और उनके दोस्त बनाते थे अश्लील Video, पुलिस ने गिरफ्तार कर अकाउंट भी कराया डिलीट VIDEO: बेंगलुरु मेट्रो में घुसकर भीख मांगने लगा शख्स, लोगों ने इसे भी बता डाला नया स्टार्टअप None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.