HINDI

LIVE: कांग्रेस गठबंधन ने नीति आयोग बैठक पर 'मुंह फुलाया', ममता बनर्जी ने निकाल दी 'हवा', जानें कितने CM ने नहीं माना कहना

प्रधानमंत्री मोदी 27 जुलाई को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. केंद्रीय बजट में राज्यों से भेदभाव का आरोप लगाकर नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने वाले इंडिया गठबंधन की ममता बनर्जी ने हवा निकाल दी है. नीति आयोग की बैठक में शामिल होने को लेकर इंडिया गठबंधन में पड़ गई फूट है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बैठक में शामिल होंगे. ममता बनर्जी न सिर्फ खुद कल इस बैठक में शामिल होंगी बल्कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी बैठक में जाने वाले हैं. जानें कौन-कौन होगा शामिल प्रधानमंत्री नीति आयोग के अध्यक्ष हैं. अन्य उपस्थित लोगों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल, पदेन सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष और सदस्य शामिल होंगे. नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे इंडिया गठबंधन के 6 मुख्यमंत्री इंडिया गठबंधन में कुल 9 मुख्यमंत्री हैं जो नीति आयोग के सदस्य हैं. ममता बनर्जी और हेमंत सोरेन होंगे बैठक में शामिल बैठक का बहिष्कार करने वाले मुख्यमंत्री कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखु तमिलनाडु के मुख्यमंत्री केरल के मुख्यमंत्री पंजाब के मुख्यमंत्री Ease of Living-Viksit Bharat 2047 इस बैठक में भारत के भविष्य के विकास को आकार देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें ‘जीवन की सुगमता’ पर जोर दिया जाएगा. भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ‘विकसित भारत@2047’ दस्तावेज पर चर्चा की जाएगी. कितने बजे और कहां होगी नीति आयोग की बैठक राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र नई दिल्ली में यह बैठक सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक यह बैठक चलेगी. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.