HINDI

'इमरजेंसी' को लेकर कंगना रनौत को मिली धमकी- सिर कटवा सकते हैं तो काट भी सकते हैं!

Kangana Ranaut Threatened: हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को फिर से धमकी मिली है. ये धमकी एक्ट्रेस को उनकी मचअवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर मिली है. एक्ट्रेस को धमकी एक वीडियो मैसेज में दी है. इस वीडियो मैसेज में सिख का एक ग्रुप बैठा नजर आ रहा है और एक्ट्रेस को चप्पलों से मारने की धमकी दे रहा है. कंगना को धमकी देना वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर अब एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है. चप्पल से मारेंगे वायरल वीडियो में एक सिख समुदाय नजर आ रहा है. वीडियो में ये लोग कह रहे हैं- 'अगर आप ये पिक्चर रिलीज करती हैं तो सरदारों ने तो आपको चप्पल मारनी है, लाफा तो आप पहले ही खा चुकी हो. मेरे को अपने देश पर भरोसा है. मैं एक प्राउड सिख हूं और एक प्राउड मराठी भी हूं. मुझे इतना पता है कि तुझे सिख ही नहीं, मराठी, क्रिश्चियन और एक हिंदू भी तुझे चप्पल मारेगा. जब हम सिर कटवा भी सकते हैं तो काट भी सकते हैं.' सोशल मीडिया पर कंगना रनौत को धमकाने वाला ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. Please look in to this @DGPMaharashtra @himachalpolice @PunjabPoliceInd — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 26, 2024 क्या हो रहा है देश में? इस वीडियो को राहुल चौहान नाम के यूजर ने ट्वीट किया है. इन्होंने लिखा- 'अपने देश में ये क्या हो रहा है? लोग खुलेआम बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को धमका रहे हैं. जो कि इस फिल्म में केवल इतिहास में जो हुआ, वो दिखा रही हैं. क्या आइरन लेडी की कहानी को पर्दे पर उतारना गलत है.' क्यों हो रहा इमरजेंसी का विरोध? कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) का विरोध लंबे वक्त से हो रहा है. सिख समुदाय ने इसे प्रोपेगैंडा मूवी बताया है. यहां तक कि सिख काउंसिल ने आरोप लगाया है कि ये ऐतिहासिक घटनाओं को गलत तरीके से पेश करती हैं और शहीदों के प्रति अपमानजनक है. इससे सिख समुदाय में अशांति फैलेगी. इसमें सिख समुदाय के नेता संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले के निगेटिव रोल ने चिंता पैदा कर दी है.' जिसके बाद से वो इस फिल्म के बैन की मांग कर रहे हैं. A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut) जावेद अख्तर के तलाक का फरहान-अधुना की शादीशुदा जिंदगी पर पड़ा बुरा असर, इस बात होता है गिल्ट कंगना ने किया रिएक्ट इस ट्वीट को कंगना ने रिट्वीट किया है. इसके साथ ही डीजीपी महाराष्ट्र, हिमाचल पुलिस और पंजाब पुलिस को टैग करके लिखा. आप इसे देखिए. आपको बता दें, कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगाई गई इमरजेंसी पर बेस्ड है. ये फिल्म थियेटर में 6 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस कंगना हैं और फिल्म का डायरेक्शन भी खुद ही किया है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.