NEWS

Bigg Boss कंटेस्टेंट चाहत पांडे की मम्मी की बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने जारी कर दिया आदेश, जानें अब क्या होगा

आशीष कुमार जैन दमोह. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फेमस शो बिग बॉस 18 सीजन की कंटेस्टेंट टीवी सीरियल एक्ट्रेस और आम आदमी पार्टी की नेता चाहत पांडे की फैमिली की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. कोर्ट ने उनकी मम्मी की प्रॉपर्टी को कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है. चाहट पांडे की मां भावना पांडे के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की का वारंट जारी किया है. मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने मोटर व्हीकल खरीदने के लिए एक फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था. इसके बाद लोन की किस्त उन्होंने नहीं भरी थी. लोन की किस्त नहीं मिलने के बाद फाइनेंस कंपनी के वकील ने कोर्ट में केस फाइल कर दिया था. कोर्ट के आदेश के मुताबिक चाहत पांडे की मां भावना पांडे को 13 लाख 20 हजार रुपये की राशि अब जमा करने होगी. मालूम हो कि एक्ट्रेस चाहत पांडे की मां एक शासकीय टीचर हैं. अब उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ है. कोर्ट ने जारी किया आदेश चाहत पांडे दमोह के एक गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर 2023 में दमोह से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन यहां उनका जादू नहीं चल पाया. अब उनकी मां को खिलाफ कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी कर दिया है. दरअसल, चाहत की मम्मी भावना पांडे ने एक फाइनेंस कंपनी से कमर्शियल गाड़ी फाइनेंस कराई थी. ये भी पढ़ें: DA Hike in MP: मोहन सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानें कब खाते में आएगी बढ़ी सैलरी हालांकि इसके बाद उन्होंने गाड़ी की किस्त ही नहीं भरी. इसके बाद फाइनेंस कंपनी ने दमोह के जिला अदालत में मामला दर्ज कर दिया था. इसके बाद कोर्ट ने भावना पांडे को फाइनेंस कंपनी के पैसे जमा करने का आदेश दिया था, लेकिन उन्होंने अदालत के आदेश का पालन नहीं किया. अब उनकी संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक दमोह जिला अदालत ने कुर्की की कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया है. अब कोर्ट के आदेश के बाद जल्द ही कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है. Tags: Big Boss , Damoh News , Mp news ओ भाई! इस होटल के एक दिन के किराए में आप खरीद सकते हैं अपना 1BHK फ्लैट, मिलेगी अलग फीलिंग मुंबई-दिल्ली के आलीशान होटल छोड़, TV की मशहूर एक्ट्रेस ने जानवरों के बीच बॉयफ्रेंड संग लिए 7 फेरे Diwali 2004: अगर चित्रकूट घूमने का है प्लान, तो दीपदान में इन स्थानों पर जाना न भूलें सबसे महंगा है इस गुलाब का तेल, पहाड़ी इलाकों में हो रही खेती, कीमत 12 लाख रुपए प्रति लीटर सर्किल बनाकर ऐसे करें गन्ने की खेती...2 गुना हो जाएगा उत्पादन! आंधी और बारिश से भी नहीं होगा नुकसान मधुबनी की इस 100 साल पुरानी पेड़े की दुकान के कायल हैं लोग, देश-विदेश तक है डिमांड, खुशबू ऐसी कि खींचे चले आते हैं लोग Health News: कमाल का है राजस्थान की झाड़ियों में उगने वाला ये फल, कैल्शियम और मिनरल्स से भरपूर Diwali Decoration Ideas: छोटा-सा घर भी दिखेगा महल जैसा, दिवाली पर ऐसे करें सजावट, रिश्तेदार करेंगे तारीफ! महाकाल की नगरी पहुंची फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल, दर्शन करने के बाद हुआ रोड शो, जानिए क्या कहा? None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.