NEWS

कुशाल टंडन ने अफेयर के खुलासे के बाद शिवांगी जोशी को भेजा दिवाली गिफ्ट, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक

नई दिल्ली : कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है. पिछले कई महीनों से उनके डेटिंग की अफवाहें छाई हुई थीं. अब कुशाल ने एक्ट्रेस के प्यार में होने की बात स्वीकार कर ली है और अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है. कपल अपने रिश्ते को पब्लिक करने के बाद सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार बरसाने से नहीं कतरा रहे हैं. चूंकि दिवाली नजदीक है, एक्टर ने अपनी प्रेमिका और उसके परिवार को एक मनमोहक उपहार भेजा, जिसे उन्होंने बड़े अच्छे से पैक करवा कर भेजा है. शिवांगी जोशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गिफ्ट की फोटो शेयर की और पोस्ट में कुशल को टैग किया. हैम्पर में कई खाने की चीजें शामिल हैं, जिनमें भुने हुए मेवे और सूखे मेवे का एक जार, पोटैटो चीज क्रैकर्स का एक जार और हिमालय का गुलाबी नमक और काली मिर्च मखाने का एक जार शामिल है. कुशाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट को फिर से शेयर किया है. 39 साल के एक्टर ने कहा कि वे अपने रिश्तों को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं और अभी उनकी शादी की योजना नहीं है, हालांकि उनकी मां संध्या टंडन चाहती हैं कि वे जल्द से जल्द शादी कर लें. जब सगाई की अफवाहें आईं सामने कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी ने मई 2024 में सगाई की अफवाहों का खंडन किया था. यह सब तब शुरू हुआ था, जब खबरें सामने आईं कि शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन डेटिंग कर रहे थे. दोनों सितारे अपनी निजता को महत्व देते हैं, इसलिए अपने रिश्ते को लोगों की नजरों से दूर रखना चाहते हैं. शिवांगी ने तब अफवाहों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक क्रिप्टिक नोट पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, ‘मुझे अफवाहें पसंद हैं. मैं हमेशा अपने बारे में रोमांचक चीजें खोजती हूं जो मैं कभी नहीं जानती थी.’ काम की बात करें, तो शिवांगी जोशी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपनी एक्टिंग से मशहूर हुई थीं. वे ‘बालिका वधू’ और ‘बेकाबू’ सहित कई शो में भी दिखाई दी हैं. दूसरी ओर, कुशाल टंडन ‘बेहद’, ‘बेबकी’, ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ जैसे शो में नजर आए थे. Tags: TV Actor पौधों और गमलों में पड़ गए हैं कीड़े और चीटियां? इस्तेमाल करें ये 5 अचूक घरेलू नुस्खे 60 सालों में भारत ने खुद के दम पर बनाए कितने विमान और हेलिकॉप्टर्स, इनमें कौन से हिट जहीर इकबाल से शादी के 4 महीने बाद सोनाक्षी सिन्हा को मिलने लगी बधाई, ताजा तस्वीरें देखकर गदगद हुए फैंस न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया नहीं भारत को इस टीम से ज्यादा खतरा, 4 टीमें WTC फाइनल की रेस में फिरोजाबाद में महिलाएं गोबर से तैयार करती हैं धूपबत्ती, कई राज्यों से मिलते हैं ऑर्डर Diwali Outfits: दिवाली पर दिखेंगी अप्सरा-सी, बस इन ऑउटफिट को कर लें कैरी, देखते रह जाएंगे लोग मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची के डुप्लीकेट शेरवानी खरीदें मात्र ₹1500 में, यहां मिलेगा लेटेस्ट कलेक्शन गुमला के नागफणी अंबाघाघ की खूबसूरती, प्रकृति के कायल होंगे सैलानी, सालोंभर रहता है आना-जाना पूरी सर्दी भरपूर मिलते हैं ये पत्ते, सीजन भर खा लिया तो बीमारियों के खिलाफ ढाल बनी जाएगी बॉडी, फायदे जान होंगे हैरान None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.