AUTOMOBILE

Used Sports Bike Deals: 30 देकर बन सकते हैं 1.5 लाख रुपये वाली Bajaj Pulsar NS200 के मालिक, जानें कहां और क्या है डील

भारत में स्पोर्ट्स बाइक को पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या कॉलेज स्टूडेंट्स की होती है। इस सेगमेंट की लोकप्रियता को देखते हुए बजाज ऑटो से लेकर टीवीएस मोटर्स तक तमाम कंपनियों ने कम बजट से लेकर प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक तक लॉन्च की हुई हैं, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये से शुरू होकर 15 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक को पसंद करते हैं लेकिन खरीदने के लिए इतना बजट नहीं है, तो यहां जान लीजिए 1.5 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत वाली बजाज पल्सर एनएस 200 के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाली डील्स की डिटेल, जिसमें ये बाइक आपको आधी से भी कम कीमत पर कई आकर्षक फाइनेंस प्लान के साथ मिल सकती है। सेकंड हैंड बजाज पल्सर एनएस 200 पर मिलने वाली पहली सस्ती डील OLX वेबसाइट पर मौजूद है। यहां इस स्पोर्ट्स बाइक का 2013 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है, जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है और इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। इस बाइक की कीमत 30 हजार रुपये रखी गई है। यूज्ड बजाज पल्सर एनएस 200 पर दूसरी सस्ती डील DROOM वेबसाइट से ली जा सकती है, जहां एनएस 200 का 2014 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है, जिसका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के नोएडा का है। बाइक के लिए 35 हजार रुपये कीमत तय की गई है और इसके साथ सेलर की तरफ से फाइनेंस प्लान का ऑफर भी दिया जा रहा है। बजाज पल्सर एनएस 200 सेकंड हैंड पर आज की तीसरी सस्ती डील QUIKR पर मिल रही है। इस वेबसाइट पर बाइक का 2015 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है, जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। बाइक की कीमत 50 हजार रुपये रखी गई है, जिसके साथ ग्राहक को फाइनेंस प्लान का ऑफर भी मिल जाएगा। आवश्यक सूचना बजाज पल्सर एनएस 200 पर मिलने वाले इन ऑफर्स को अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से लिया गया है, जो गाड़ियों को खरीदने, बेचने और उनकी लिस्टिंग करने का काम करती हैं। इसलिए किसी भी सेकंड हैंड बाइक को खरीदने से पहले उसके पेपर्स, कंडीशन, इंजन आदि की जांच करनी जरूरी है, वरना डील होने के बाद नुकसान उठाना पड़ सकता है। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.