Follow Us Waaree Energies GMP : 24 अक्टूबर 2024 को कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 102 फीसदी प्रीमियम (1530 रुपये) पर पहुंच गया है. (Freepik) Waaree Energies Latest GMP and Share Allotment : सोलर मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) का आईपीओ ओवरआल 79.44 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम इसके आईपीओ प्राइस की तुलना में डबल से भी ज्यादा कीमत पर लिस्ट होने का संकेत दे रहा है. ऐसे में जो निवेशक इसमें पैसे लगा चुके हैं, उनकी आज 24 अक्टूबर को शेयर अलॉटमेंट पर नजर होगी. आपने अगर अप्लाई किया है तो बीएसई और रजिस्ट्रार की वेबसाइट से अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. स्टॉक की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग 28 अक्टूबर को होगी. Zomato का शेयर 325 रुपये के जाएगा पार या घटकर आ जाएगा 100 रुपये पर, ब्रोकरेज हाउस की क्या है राय वारी एनर्जीज का आईपीओ ओवरआल 79.44 गुना या 7944 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ का साइज 4321 करोड़ रुपये है, जबकि इसे कुल 2,41,857 करोड़ रुपये की बोली मिली है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व 50 फीसदी हिस्सा कुल 215 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व 15 फीसदी हिस्सा कुल 65.25 गुना भरा है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 35 फीसदी हिस्सा 11.27 गुना और कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 5.45 गुना भर गया है. Hyundai Motor : ब्रोकरेज ने हुंडई मोटर पर लो टारगेट प्राइस के साथ दी Reduce रेटिंग, क्यों मारुति का स्टॉक हो सकता है बेहतर विकल्प वारी एनर्जीज के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज और बढ़ गया है. 24 अक्टूबर 2024 को कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 102 फीसदी प्रीमियम पर पहुंच गया है. यह 1530 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इस लिहाज से शेयर की लिस्टिंग 1503 रुपये आईपीओ प्राइस की तुलना में 3033 रुपये पर हो सकती है. अगर ऐसा रहा तो यह आईपीओ भी लिस्टिंग पर पैसा डबल करने वाला ब्लॉक बस्टर आईपीओ बन जाएगा. High Return : 1 साल में 258% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर स्टॉक की जारी रहेगी रफ्तार, आगे भी 31% रिटर्न देने की ताकत, झुनझुनवाला की है पसंद इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा. लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा. फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Waaree Energies डालना होगा. उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा. उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी. अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी. Muhurat Trading 2024 : दिवाली की शाम 4 ब्रोकरेज की पसंद के इन शेयरों पर लगाएं दांव, पोर्टफोलियो होगा शुभ, घर में होगी धनवर्षा Link Intime इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा. इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा. लिंक: ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Waaree Energies टाइप करें. इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें. फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा. None
Popular Tags:
Share This Post:

Stock Market : एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड, Dow Jones 273 अंक बढ़कर बंद
October 29, 2024
ICICI Bank के स्टॉक में मिल सकता है 27% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस ने 1600 रुपये तक का दिया टारगेट
October 28, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- October 26, 2024
-
- October 24, 2024
-
- October 24, 2024
Featured News
Latest From This Week
Stock Market : बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 931 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 24500 के नीचे, टॉप लूजर्स में M&M-SBI
BUSINESS-NEWS
- by Sarkai Info
- October 22, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.