PAISA

Railway News: फेस्टिवल डिमांड को पूरा करने को रेलवे है तैयार, 1 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक के लिए है ये खास तैयारी

भारतीय रेल फेस्टिवल सीजन में भारी मांग को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी की है। लोगों को त्योहार पर अपने घरों या अपनों तक पहुंचने में कोई परेशानी न आए, इसके लिए देशभर में कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है और आने वाले दिनों में चलाएगा। भारतीय रेल का कहना है कि इस त्योहारी मौसम में यात्रा की मांग में आगामी उछाल को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेल 1 अक्टूबर से लेकर 11 नवंबर 2024 तक यात्रियों के लिए सुचारू और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगभग 6,000 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन ट्रिप्स चला रहा है। खबर के मुताबिक, इस साल, उत्तर रेलवे त्योहारों के दौरान आरामदायक और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 2694 विशेष ट्रेन ट्रिप्स चला रहा है। उत्तर रेलवे का कहना है कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान अगर समय रहते अतिरिक्त यात्रियों की संख्या की उम्मीद की जाती है, तो और अधिक विशेष ट्रेनों की घोषणा की जाएगी। उत्तर रेलवे के मुताबिक, 1 अक्टूबर से 27 नवंबर 2024 तक जम्मूतवी से धनबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। धनबाद की तरफ से गाड़ी संख्या 03309 हर मंगलवार को 1 अक्टूबर से 26 नवंबर 2024 के बीच चलेगी। धनबाद से जम्मूतवी के लिए यह ट्रेन 10 बजकर 10 मिनट पर चलेगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी से धनबाद के लिए 2 अक्टूबर से हर बुधवार को 27 नवंबर 2024 तक चलेगी। इसमें एसी 3 के कोच लगे होंगे। Latest Business News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.