PAISA

IPO Next Week : पैसा रख लें तैयार, अगले हफ्ते आ रहे हैं विशाल मेगा मार्ट समेत 9 कंपनियों के आईपीओ, जानिए डिटेल

IPO Next Week : प्राइमरी मार्केट में फिर से रौनक देखने को मिल रही है। आने वाले सप्ताह में कई कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं। इनमें से एक विशाल मेगा मार्ट जैसा बड़ा आईपीओ भी है। अगले हफ्ते कुल 9 कंपनियों के आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। इनमें से 4 मेनबोर्ड आईपीओ हैं और 5 एसएमई आईपीओ हैं। वहीं, अगले हफ्ते तीन शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने वाले हैं। जो मैनबोर्ड आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं, उनमें विशाल मेगा मार्ट, मोबिक्विक और साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ हैं। आइए विस्तार से जानते हैं। विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ की इस समय काफी चर्चा है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा। 18 दिसंबर को शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है। आईपीओ में प्राइस बैंड 74 से 78 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 190 शेयर होंगे। ऐसे में आपको न्यूनतम 14,820 रुपये इन्वेस्ट करने हैं। साई लाइफ साइंसेज का आईपीओ 11 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी। आईपीओ में प्राइस बैंड 522 से 549 रुपये के बीच है। एक लॉट में 27 शेयर हैं। इस आईपीओ में न्यूनतम 14,823 रुपये निवेश करने होंगे। यह 3042.62 करोड़ रुपये का आईपीओ है। मोबिक्विक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन केलिए 11 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी। आईपीओ में प्राइस बैंड 265 से 279 रुपये तय किया गया है। एक लॉट में 53 शेयर हैं। इस आईपीओ में न्यूनतम 14787 रुपये निवेश करने होंगे। यह 572 करोड़ रुपये का आईपीओ है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 दिसंबर को खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद होगा। शेयरों कि लिस्टिंग 19 दिसंबर को होगी। कंपनी ने अभी तक प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है। कंपनी ओएफएस के तहत 1.88 करोड़ शेयर जारी करेगी। अगले हफ्ते 5 एसएमई आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इनमें Dhanlaxmi Crop Science, Jungle Camps India, Toss The Coin, Purple United Sales और Supreme Facility Management के आईपीओ भी शामिल हैं। अगले हफ्ते 3 शेयरों की लिस्टिंग होने जा रही है। इनमें Property Share REIT, Nisus Finance Services और Emerald Tyre Manufacturers Limited शामिल है। Latest Business News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.