PAISA

2024 में 78 कंपनियों ने IPO से 1.4 लाख करोड़ जुटाए, दिसंबर में अब ये 11 कंपनियां ला रही आईपीओ

IPO मार्केट में अगले हफ्ते हलचल तेज होने वाली है। शेयर बाजार में गिरावट थमने और अच्छी तेजी लौटने से उत्साहित कंपनियां एक के बाद एक नए आईपीओ लेकर आ रही है। आने वाले दिनों में 11 कंपनियां अपना आईपीओ लाने जा रही है। इनमें विशाल मेगा मार्ट, टीपीजी कैपिटल समर्थित साई लाइफ साइंसेज और वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स जैसी 11 कंपनियां अपने आरंभिक शेयर बिक्री (IPO) के लिए तैयार हैं, जिनका सामूहिक लक्ष्य लगभग 18,500 करोड़ रुपये जुटाना है। इस दौरान पेश किए जाने वाले मुख्य बोर्ड के अन्य आईपीओ में इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड और ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली डायमंड ग्रेडिंग कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड शामिल हैं। साल 2024 में अब तक हुंदै मोटर इंडिया, स्विगी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, बजाज हाउसिंग फाइनेंस और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सहित 78 मुख्य बोर्ड की कंपनियों ने मुख्य बोर्ड के माध्यम से सामूहिक रूप से लगभग 1.4 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह 2023 में इस मार्ग से 57 कंपनियों द्वारा जुटाए गए 49,436 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है। विशाल मेगा मार्ट, साई लाइफ साइंसेज और मोबिक्विक के IPO 11 दिसंबर को निवेश के लिए खुलेंगे और 13 दिसंबर को बंद होंगे। इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के तीन दिन के IPO क्रमशः 12 दिसंबर और 13 दिसंबर को खुलेंगे। 5 मेनबोर्ड आईपीओ के साथ, छह सूक्ष्म एवं लघु उद्यम (SME) अगले सप्ताह अपने पहले सार्वजनिक निर्गम जारी करने की तैयारी कर रहे हैं। इनका लक्ष्य सामूहिक रूप से 150 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का है। इन 11 कंपनियों का लक्ष्य कुल मिलाकर सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से लगभग 18,500 करोड़ रुपये जुटाना है। ये आईपीओ विभिन्न क्षेत्रों और सौदा आकार में होंगे और इनमें नए निर्गम और बिक्री के लिए प्रस्ताव शामिल होंगे। कंपनियां मौजूदा शेयरधारकों को बाहर निकलने का रास्ता उपलब्ध कराने, विस्तार योजनाओं के लिए धन जुटाने, कर्ज चुकाने और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राथमिक बाजार का इस्तेमाल कर रही हैं। Latest Business News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.