घरेलू बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत गिरावट से की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 51 मिनट पर 123.75 अंकों की गिरावट के साथ 79,099.36 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 61.70 अंक टूटकर 23,943.05 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा। आईटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट का रुझान दिखा। निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, सिप्ला, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स के शेयरों में कमजोरी दिखी, जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, इंफोसिस, टाइटन कंपनी और एमएंडएम के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स ने हालांकि सोमवार सुबह 50 से ज्यादा अंक चढ़कर 79,281.65 पर कारोबारी की शुरुआत की थी लेकिन फिर यह लुढ़क गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 79,223 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी बढ़त के साथ खुला था। वॉल स्ट्रीट पर छुट्टियों के मौसम की मंदी के दौर से बाहर आने के बाद एशियाई शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला, टोक्यो और चीन के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। टोक्यो का बेंचमार्क निक्केई 225 इंडेक्स 1.5% गिरकर 39,309.13 पर आ गया, जबकि हांगकांग में हैंग सेंग 0.3% गिरकर 19,706.66 पर आ गया। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.2% गिरकर 3,206.75 पर आ गया। निजी क्षेत्र के सर्वेक्षण के अनुसार, बाजारों ने इस रिपोर्ट को नज़रअंदाज़ कर दिया कि दिसंबर में चीन की सेवा अर्थव्यवस्था सात महीनों में सबसे तेज़ गति से बढ़ी, जबकि निर्यात कारोबार में गिरावट आई। दिसंबर में इंडेक्स बढ़कर 52.2 पर पहुंच गया, जो विस्तार और संकुचन को अलग करने वाले 50 के स्तर को पार कर गया। एशिया में कहीं और, मूड हल्का था। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.1% बढ़कर 8,254.60 पर पहुंच गया और ताइवान का ताइएक्स 2.8% उछल गया। दक्षिण कोरिया में, कोस्पी 1.7% उछलकर 2,484.27 पर पहुंच गया, जिसकी वजह कंप्यूटर चिप निर्माता एसके हाइनिक्स इंक में 7.1% की वृद्धि और देश की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 2.6% की उछाल थी। Latest Business News None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
Featured News
Latest From This Week
229.68 गुना सब्सक्राइब हुआ ये IPO, GMP ने मारी लंबी छलांग, कल होगी लिस्टिंग
PAISA
- by Sarkai Info
- January 6, 2025
शेयर बाजार नहीं थम रहा, सेंसेक्स धड़ाम, निफ्टी 24,000 से फिसला, इन स्टॉक्स में हलचल
PAISA
- by Sarkai Info
- January 6, 2025
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.