VIRAL

नहीं ये न हो पाएगा! शख्स ने बाइक पर किया स्टंट, Video देख लोगों ने किया कमेंट

सोशल मीडिया वायरल वीडियो का एक चलता फिरता अड्डा है जहां हर दिन अलग-अलग तरह के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर उन वीडियो को आप भी देखते ही होंगे। किसी वीडियो में आपको गजब का जुगाड़ देखने को मिलेगा तो किसी वीडियो में आप लोगों को लड़ते हुए देखेंगे। कभी प्यारे बच्चों का प्यारा सा वीडियो वायरल होता है तो कभी खतरनाक स्टंट करते हुए लोगों का भी वीडियो वायरल होता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या देखने को मिला। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स खाली सड़क पर बाइक चला रहा है। बाइक को चलाते हुए वो आगे वाला ब्रेक मारकर व्हीली मारता है मगर व्हीली मारना असली स्टंट नहीं था। बल्कि वो जैसे ही व्हीली मारता है, पीछे वाला पहिया बाइक से अलग होकर निकल जाता है और शख्स सिर्फ आगे वाले पहिए पर ही बाइक को काफी दूर तक चलाते हुए जाता दिखता है। आपने स्टंट के कई वीडियो देखे होंगे मगर शायद ही कभी ऐसा कोई स्टंट का वीडियो देखा होगा जो अभी वायरल हो रहा है। आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ThorPrasad_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गयाहै। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अब ये करके दिखाओ।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- थोड़ी देर के लिए आत्मा बाहर आ गई। दूसरे यूजर ने लिखा- ये कोई नहीं कर पाएगा। तीसरे यूजर ने लिखा- गजब नमूना है भइया। चौथे यूजर ने लिखा- अब नीचे कैसे आएगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- नहीं ये न हो पाएगा। ये भी पढ़ें- फेरे लेते समय दूल्हे के साथ ये क्या हो गया, Video देखकर नहीं रोक पाएंगे आप अपनी हंसी ये शेर तो दिल से भी किंग निकला, पिंजरे में हाथ डालकर फोटो ले रहे थे पर्यटक, आगे जो कुछ भी हुआ देख दिल हो जाएगा खुश None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.