VIRAL

किंग कोबरा के साथ महिला का रोमांस, सांप को पहले किया Kiss फिर इच्छाधारी नागिन बनकर लगी नाचने

सांपों की दुनिया में किंग कोबरा को सबसे जहरीला माना जाता है। जिसके जहर का एक बूंद भी लोगों की जान लेने के लिए काफी है। यहीं वजह है कि किंग कोबरा से लोग तो क्या जानवर भी कोसों दूर भागते हैं। लेकिन हाल में सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो में जो कुछ भी देखने को मिला, वह देखकर लोगों का दिमाग ही सन्न रह गया। वीडियो में एक महिला किंग कोबरा के सामने डांस करते हुए नजर आ रही है और साथ ही वह उस सांप को किस भी कर रही है। वीडियो में एक महिला को न सिर्फ किंग कोबरा के पास लेटकर नाचते हुए देखा जा सकता है, बल्कि वह बिना डरे उसके फन को जीभ से चाट भी लेती है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला स्टेज पर सांप के सामने लेटकर नाच रही है। सांप फन फैलाए बैठा हुआ है। महिला कोबरा को पहले जीभ से चाटती है और फिर उसे चूम लेती है। अगले ही पल कोबरा पलटकर महिला पर हमला भी करता है लेकिन महिला बच जाती है। इसके बावजूद भी महिला नहीं मानती और लगातार वह सांप को रिझाने में लगी रहती है। वीडियो में महिला को बार-बार उस जहरीले सांप को जीभ से चाटते हुए देखा जा सकता है। वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं है। लेकिन वीडियो के कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स इसे राजस्थान के नागौर का बता रहे हैं। वीडियो में दिख रही महिला ने खुद यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट lucky_udaan4090 पर शेयर किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने लाइक किया है। जबकि कई यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- वन्यजीवों का सम्मान करें, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- ये तो इच्छाधारी नागिन निकली। तीसरे ने लिखा - सांपों के साथ इस तरह के खतरनाक व्यवहार को बढ़ावा देना सही नहीं है। ये सरासर बेवकूफी है। चौथे ने लिखा - अपने निजी फायदे के लिए बेचारे जीव को क्यों परेशान कर रहे हैं। ये भी पढ़ें: गाय के खूंटे के पास जा बैठा तेंदुआ, बछड़ा समझ गौ माता बरसाती रहीं ममता, Video हुआ वायरल Video: बैग चुराने आया था लेकिन दिल चुरा ले गया, चोर को देखते ही पहली नजर में हुआ महिला को प्यार None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.