VIRAL

कौन है वह लड़का जो हमेशा दिखता था रतन टाटा के साथ? तस्वीरें भी होती हैं वायरल

हमारे देश में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो रतन टाटा को न जानता हो। हमारे देश के युवा से लेकर बुजुर्ग तक, हर किसी के मुंह से आपने कभी न कभी रतन टाटा का नाम जरूर ही सुना होगा। रतन टाटा हमारे देश के एक ऐसे उद्योगपति रहे जिन्हें हर कोई पसंद करता है। मगर दुख की बात यह है कि 86 वर्ष की उम्र में उन्होंने इस दुनिया से विदा ले लिया। कुछ दिनों पहले रतन टाटा की तबीयत खराब हुई जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर 9 अक्तूबर की रात उनका निधन हो गया। रतन टाटा के निधन से पूरा देश दुखी है। आपने सोशल मीडिया पर कई बार रतन टाटा का वीडियो या फिर उनकी फोटो देखी होगी जिसमें वो एक लड़के के साथ नजर आए होंगे। दरअसल, उस लड़के का नाम शांतनु नायडू है और वो रतन टाटा के मैनेजर और पर्सनल असिस्टेंट हैं। रतन टाटा के साथ शांतनु नायडू पिछले कुछ सालों से काम कर रहे हैं। वे रतन टाटा के ऑफिस में GM हैं। रतन टाटा के कारोबार के साथ-साथ उनके निवेश को भी शांतनु ही हैंडल करते हैं। रतन टाटा शांतनु पर सबसे ज्यादा भरोसा किया करते थे। इतना ही नहीं रतन टाटा शांतनु के आइडियाज के बहुत बड़े फैन थे और वो स्टार्टअप निवेश के लिए शांतनु से ही आइडिया लिया करते थे। Image Source : SOCIAL MEDIA शांतनु एक ऑटोमोबाइल डिजाइन इंजीनियर हैं और उन्होंने कॉर्नल से MBA भी किया है। कॉर्नल से MBA करने के लिए रतन टाटा ने ही शांतनु की मदद की थी। इसके बाद रतन टाटा खुद शांतनु के ग्रेजुएशन प्रोग्राम में शामिल होने कॉर्नल यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। बाद में शांतनु को टाटा के साथ काम करने का मौका मिला। शांतनु की खुद की भी कंपनी है। जिसका नाम गुडफेलो है। यह कंपनी बुजुर्गों को उनके अंतिम क्षणों में बेहतरीन सुविधाएं देने का काम करती है। इसके अलावा उनकी एक NGO भी है। जिसका नाम मोटोपॉज है। ये कंपनी कुत्तों के लिए रिफलेक्टर कॉलर बनाती है। जो अंधेरे में चमकते हैं और उन्हें सड़क पर होने वाले हादसों से बचाती है। इस NGO को शुरु करने के लिए शांतनु के पास इतने पैसे नहीं थे इसलिए शांतनु ने अपने पिता के कहने पर रतन टाटा को अपने हाथों से पत्र लिखा। फिर रतन टाटा नें शांतनु से मिलने के लिए न्यौता भेजा। रतन टाटा के निधन के बाद शांतनु नायडू को काफी दुख पहुंचा है और लिंक्डइन पर पोस्ट करते हुए उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'इस दोस्ती ने अब मेरे अंदर जो खालीपन पैदा कर दिया है, मैं अपनी बाकी की जिंदगी उसे भरने में लगा दूंगा। प्यार के लिए दुख की कीमत चुकानी पड़ती है। अलविदा, मेरे प्यारे लाइटहाउस।' Image Source : LINKEDIN ये भी पढ़ें- रतन टाटा के निधन पर देश भर में शोक की लहर, महाराष्ट्र और झारखंड में एक दिन का राजकीय शोक None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.