हर साल दिवाली-छठ के पर्व पर लाखों लोग बिहार अपने घर जाते हैं, ताकी वे अपने परिवार के साथ इस पर्व को मना सकें। इसको देखते हुए रेलवे की तरफ से कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती हैं। जिसके बाद भी कई लोगों को टिकट कंफर्म नहीं मिल पाता। ऐसे में लोग किसी न किसी तरह से जुगाड़ लगाकर अपने घर बुरी हालत में जाते हैं। सोशल मीडिया से लेकर मेन कोर मीडिया में भी इसकी बानगी देखने को मिल रही है। ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जहां रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही है। यात्री घंटों से रेलवे स्टेशन के बाहर इंतजार कर रहे हैं, कहीं यात्रियों की ट्रेन लेट है तो कहीं, रेलवे स्टेशन के बाहर भीड़ बहुत ज्यादा है। एक साथ इन यात्रियों को स्टेशन के बाहर एक पंडाल के नीचे बैठाया गया है। ताजा मामला आनंद विहार स्टेशन का सामने आया है। जहां, दिल्ली से भागलपुर जाने वाली ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की हालत काफी दयनीय दिख रही है। यात्रियों के टिकट कंफर्म नहीं होने की वजह से वे ट्रेन के जनरल डिब्बे में सवार होकर अपने घर के लिए जा रहे हैं। वीडियो में कई लोगों को ट्रेन के गेट पर लटक-लटक के जाते हुए देखा जा रहा है। भागलपुर एक्सप्रेस के 5 जनरल बोगियों में लगभग 4600 यात्री एक-दूसरे के ऊपर लद कर जा रहे हैं। इन यात्रियों को अपनी जान की भी परवाह नहीं है। जैसे-तैसे करके बस एक पैर रखने की जगह मिल जाए। उसी एक टांग पर खड़े होकर वे बिहार चले जाएंगे। जिन यात्रियों को जनरल डिब्बे में भी जगह नहीं मिली। वे ट्रेन के शौचालयों में बैठकर सफर करने को तैयार हैं। वीडियो में ट्रेन के टॉयलेट में एक नहीं, दो नहीं बल्कि आठ-आठ लोगों को अपने सामान के साथ घुस कर बैठे हुए देखा जा सकता है। बदबू और गर्मी से यात्री परेशान हैं, मगर उनके लिए घर जाना इतना जरूरी है कि वे इस मजबूरी में भी बुरी हालत में होने के बावजूद अपने घर जाना चाहते है। ये भी पढ़ें: ऐसे कौन करता है भाई! छुहारे लूटने के लिए हुई मारपीट, शादी में आए मेहमानों के बीच जमकर चलीं कुर्सियां, देखें Video बहन डर गई... बहन डर गई...! डॉक्टर के हाथों में सुई देखते ही रोने लगी लड़की, देखें Video None
Popular Tags:
Share This Post:
पटाखे की दुकान में लगी आग, जान बचाकर भागते दिखे लोग, Video हुआ वायरल
- by Sarkai Info
- October 29, 2024

What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- October 28, 2024
-
- October 28, 2024
-
- October 28, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.