EDUCATION

आखिर उम्मीदवार क्यों कर रहे UPPCS और RO/ARO परीक्षा का विरोध, यहां समझें इस हंगामे का गणित

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस और RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा को लेकर उम्मीदवार विरोध तक रहे हैं। आज भी यह हंगामा दिन भर छिट-पुट चलता रहा। बीते दिनों छात्र उग्र हो गए और बैरिगेटिंग तोड़ दी, जिसपर पुलिस ने लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। प्रदर्शन अभी भी चल रहा है और छात्र पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में आइए समझते हैं क्या है पूरा मामला... यूपी लोक सेवा आयोग ने हाल ही में पीसीएस और आरओ-एआरओ प्रीलिम्स परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा की, बस यहीं से यह पूरा बवाल खड़ा हो गया है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने 5 नवम्बर को एक विज्ञप्ति जारी की, जिसमें पीसीएस और आरओ-एआरओ प्रीलिम्स परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा की। साथ ही यह भी बताया कि परीक्षा केंद्र की कमी की वजह से नियमों के मुताबिक एक से ज़्यादा दिन और दो पालियों में परीक्षा कराई जाएंगी। इसके अलावा, इम्तिहान में मूल्यांकन के लिए एक्सपर्ट्स की राय से बनाया गया एक फार्मूला भी बताया। जिसमें बताया गया कि पर्सेंटाइल स्कोर के लिए शिफ्ट में जितने अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी हुए, उसे इस संख्या को गुना करेंगे कि अभ्यर्थी को जितने नम्बर मिलेंगे, फिर इसे जितने अभ्यर्थी शिफ्ट में इम्तिहान दे रहे हैं, से भाग करेंगे(जितनो को एडमिट कार्ड जारी होता है सब इम्तिहान नहीं देते) और फिर इसके बाद 100 से गुणा करेंगे। ये पूरी प्रकिया कंप्यूटर प्रोग्राम के ज़रिए होगी। बस छात्रों ने आयोग के इन फैसलों का विरोध शुरू कर दिया, जो अभी लगातार जारी है। अभ्यर्थी अलग-अलग शिफ्ट में इम्तिहान का विरोध कर रहे है जिसकी बड़ी वजह मूल्यांकन का फार्मूला है। उनके मुताबिक इस फॉर्मूले से जिस शिफ्ट में जितने ज्यादा अभ्यर्थी होंगे अभ्यर्थी को उतने ज़्यादा नम्बर मिलेंगे। जिस शिफ्ट में कम अभ्यर्थी होंगे उसमें अभ्यर्थी ने नम्बर कम हो जाएंगे। अपनी इन्हीं मांग को लेकर पहले भी हजारों छात्रों ने 21 अक्टूबर को पीसीएस और आरओ-एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर आयोग का घेराव करके सड़क पर ही प्रदर्शन किया था। उस दौरान भी युवाओं ने ‘नो नॉर्मलाइजेशन’ और ‘एक दिन, एक शिफ्ट’ की मांग को लेकर विरोध किया था। यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 7 और 8 दिसंबर को 41 जिलों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें पहली पहली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी। वहीं, आरओ-एआरओ की प्रीलिम्स परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होगी। दोनों दिनों को मिलाकर परीक्षा का आयोजन कुल 3 पालियों में होगा। तीसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन 23 दिसंबर को किया जाएगा। 22 दिसंबर को पहली पाली सुबह 09:00 से 12:00 बजे, दूसरी पाली दोपहर 02:30 से 05:30 बजे तक और 23 दिसंबर को तीसरी पाली की परीक्षा 09:00 से 12:00 बजे तक होगी। Latest Education News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.