EDUCATION

UPPSC PCS में कैसे होता है सिलेक्शन? क्या है प्रोसस; जानें

अगर आप भी UPPSC PCS की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। इस परीक्षा की तैयारी करने वाले या शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इसके सिलेक्शन प्रोसेस से अवगत होना बेहद आवश्यक है। तो क्या आप इसके सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आज हम इस खबर के जरिए UPPSC PCS की चयन प्रक्रिया को जानेंगे। इसकी चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं। इसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार(Interview) शामिल हैं। प्रत्येक के मानदंड अलग-अलग होते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में 250 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती है। इसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल अंकों में से 1/3 अंक काट लिए जाते हैं। प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा के लिए एलिजिबल होते हैं। जो कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं उनको इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है, जिसके लिए 100 अंक निर्धारित होते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि UPPSC PCS के लए अप्लाई करने के लिए मिनिमम एज 21 वर्ष होती है। जानकारी के लिए बता दें कि UPPSC PCS परीक्षा को उत्तर प्रदेश लोक सेवा द्वारा आयोजित किया जाता है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा को लेकर बवाल चल रहा है। यूपी लोक सेवा आयोग ने हाल ही में पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि घोषित की थी, जिसके बाद से बवाल शुरू हो गया। इसको लेकर अभ्यर्थियों द्वारा विरोध किया जा रहा। दरअसल, कैंडिडेट्स अलग-अलग शिफ्ट में एग्जाम का विरोध कर रहे हैं जिसकी बड़ी वजह मूल्यांकन का फार्मूला है। इससे पहले भी 21 अक्तूबर को छात्रों ने अपनी मांगो को लेकर आयोग का घेराव करके सड़क पर प्रदर्शन किया था। ये भी पढ़ें- आखिर उम्मीदवार क्यों कर रहे UPPCS और RO/ARO परीक्षा का विरोध, यहां समझें इस हंगामे का गणित Latest Education News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.