EDUCATION

Today Current Affairs in Hindi: आज की करेंट अफेयर्स, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी किस देश के पास है?

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए करंट अफेयर्स सब्जेक्ट काफी दिलचस्प होता है। हर किसी का प्रयास होता है कि इस विषय में वह ज्यादा से ज्यादा नंबर बटोर सकें क्योंकि इस विषय में विद्यार्थियों से वह पूछा जाता है जो देश-दुनिया में घटित हो रहा है। खेल, राजनीति, फिल्म, प्रशासन और विज्ञान हर क्षेत्र में होने वाले महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से जुड़े सवाल इस विषय में पूछे जाते हैं बस जरूरत होती है हमें अपडेट रहने की और इसीलिए जनसत्ता आज का करंट अफेयर्स लेकर हाजिर है। आज का करंट अफेयर्स (A) ओडिशा (B) पश्चिम बंगाल (C) सिक्किम (D) अरुणाचल प्रदेश जवाब- पश्चिम बंगाल, टोटो जनजाति, जिसकी संख्या 1,600 से भी कम है, पश्चिम बंगाल के टोटोपारा गांव में भूटान सीमा के पास रहती है। वे एक तिब्बती-मंगोलॉयड जातीय समूह हैं और उन्हें सबसे अधिक संकटग्रस्त जनजातियों में से एक माना जाता है, जिन्हें विशेष रूप से कमज़ोर जनजातीय समूह (PVTG) के रूप में वर्गीकृत किया गया है) 2. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी किसके पास है? (A) भारत (B) पाकिस्तान (C) ऑस्ट्रेलिया (D) न्यूजीलैंड जवाब- पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 एक क्रिकेट टूर्नामेंट जिसका आयोजन आईसीसी की ओर से कराया जाता है। इस बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन पाकिस्तान में इसके आयोजन को लेकर सस्पेंस बना है क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में यह टूर्नामेंट खेलने से इनकार किया है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कह दिया है कि यह टूर्नामेंट अगर पाकिस्तान से कहीं बाहर हुआ तो हमारी टीम उसमें हिस्सा नहीं लेगी। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 के बीच होगा। 3. महिला एशिया हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का आयोजन किस शहर में होगा? (A) जयपुर, राजस्थान (B) लखनऊ, उत्तर प्रदेश< br>(C) राजगीर, बिहार (D) इंदौर, मध्य प्रदेश जवाब- राजगीर, बिहार ( यह एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा जिसकी मेजबानी भारत को मिली है। टूर्नामेंट का आयोजन बिहार के राजगीर में होगा। हॉकी टीम की नई कप्तान सलीमा टेटे की अगुआई में भारतीय महिला हॉकी टीम अपने खिताब का बचाव करेगी। इसमें भाग लेने वाली शीर्ष टीमों में चीन (पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता), जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड शामिल हैं। 4. पंडित राम नारायण, जिनका हाल ही में निधन हो गया वह किस क्षेत्र से जुड़े थे? (A) संगीत (B) पत्रकारिता (C) राजनीति (D) स्पोर्ट्स None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.