ENTERTAINMENT

दहशत का का दूसरा नाम है ये क्राइम-थ्रिलर सीरीज, दिमाग में दौड़ा देती है करंट, देखकर भूल जाएंगे 'मिर्जापुर'

पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा और श्वेता त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' ने जब प्राइम वीडियो पर दस्तक दी तो इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। मिर्जापुर के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही काफी पसंद किए गए। ये भारत की सबसे लोकप्रिय क्राइम-थ्रिलर सीरीज में से एक बन चुकी है। सीरीज को मिली लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने 'मिर्जापुर' फिल्म भी अनाउंस कर दी है। लेकिन, क्या हो अगर हम आपको बताएं कि ओटीटी पर मिर्जापुर से भी ज्यादा खून-खराबे और खतरनाक सीन से भरी वेब सीरीज उपलब्ध है, जिसे आईएमडीबी पर भी मिर्जापुर से ज्यादा रेटिंग मिली है। हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं उसके भी अब तक 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों को दर्शकों ने जमकर सराहा है। हम बात कर रहे हैं सोनी लिव की चर्चित वेब सीरीज 'अनदेखी' की, जिसका पहला सीजन कोविड-19 के दौरान आया था। अनदेखी में जितने भी कलाकार नजर आए उनमें ज्यादातर न्यूकमर ही थे, इसके बाद भी इसे काफी पसंद किया गया। सीरीज की कहानी सुंदरबन से शुरू हो जाती है और फिर जल्दी ही मनाली शिफ्ट हो जाती है। पहली सीरीज में ही 30 मिनट से भी कम समय में दर्शक 2 खौफनाक हत्याओं के गवाह बनते हैं। 'मिर्जापुर' की तरह ही 'अनदेखी' के भी अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और इसकी कहानी भी कुर्सी और एक एरिया पर अपना वर्चस्व बनाए रखने की जद्दोजहद के इर्द-गिर्द घूमती है। 'अनदेखी' की आईएमडीबी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 10 में से 8 रेटिंग मिली है। हालांकि, पहले सीजन के बाद दूसरे और तीसरे सीजन की रेटिंग में गिरावट आई है, लेकिन ये भी 7 से ज्यादा है। सीरीज की कहानी हिमाचल प्रदेश के मनाली में रहने वाले अटवाल फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका शहर पर एकछत्र राज है। अटवाल परिवार का शासन तब खतरे में पड़ जाता है जब पश्चिम बंगाल से एक पुलिस ऑफिसर आता है और वह सुंदरबन में हुई हत्याओं की जांच में जिट जाता है। ये शव एक जंगल में क्षत-विक्षत हालत में पाया जाता है, जिसकी जांच करते हुए उसके हाथ अटवाल परिवार तक पहुंचते हैं। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.