ENTERTAINMENT

YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में होने वाली है ‘अक्षरा’ के बेटे की वापसी, ये एक्टर निभाएगा ‘अभीर’ का किरदार

Mohit Parmar Play As Abhir: छोटे पर्दे का फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने इस बार टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ को मात देते हुए नंबर वन पर नई जगह बनाई है। हर किसी को राजन शाही के इस शो की कहानी काफी पसंद आ रही है। फिलहाल लोगों को इसमें अभीरा और रूही के बच्चे का ट्रैक दिखाया जा रहा है। वहीं, अब खबर आ रही है कि शो में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है, जो अक्षरा के बेटे अभीर का किरदार निभाते हुए नजर आएगा। तीसरी जनरेशन की कहानी में देखने को मिला था कि अक्षरा ने अपने और अभिमन्यु के बेटे अभीर को जन्म दिया था, जिसके पिता अभिनव बने और उन्होंने ही अक्षरा के साथ अभीर को बड़ा किया। फिर एक एक्सीडेंट में अभिनव और अभीर की मौत हो जाती है, लेकिन उनकी बॉडी को शो में नहीं दिखाया गया। ऐसे में अब मेकर्स उसे वापस लाने का प्लान कर रहे हैं, जिसका किरदार मोहित परमार निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं। बता दें कि ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजन शाही ने मोहित परमार को अभीर के रोल के लिए फाइनल कर लिया है। मोहित को इससे पहले स्टार प्लस के ही शो ‘पांड्या स्टोर’ में देखा गया था। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह शो साइन भी कर लिया है। वहीं, मोहित ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि मैं अभीर का किरदार निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है और राजन शाही के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्हें दर्शकों की नब्ज की समझी है, इसलिए उनके शोज इतने फेमस हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि आशा करता हूं कि दर्शक मुझे भी उतनी ही गर्मजोशी के साथ अपनाएं, जितनी गर्मजोशी के साथ उन्होंने अन्य किरदारों को अपनाया। बता दें कि फिलहाल शो में देखने को मिल रहा है कि अभीरा ने अपना बच्चा खो दिया, लेकिन रोहित उसे अपने और रूही के बच्चे को ‘बीएसपी’ बता के दे देता है। दूसरी तरफ अरमान, अभीरा को सच बताता है लेकिन वो नहीं मानती। बता दें कि राजन शाही अपने इस शो में कई पुरानी चीजों को दोहरा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने एक स्टोरीलाइन को कॉपी किया था। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.