HEALTH

मच्छरों का खतरनाक हमला सेहत पर पड़ सकता है भारी, डेंगू-मलेरिया-चिकनगुनिया से बचने के लिए अपनाएं आयुर्वेदिक उपाय

साइंस जर्नल के मुताबिक एक वक्त ऐसा भी आएगा जब धरती के आधे से ज्यादा हिस्से में इंसान और जानवर एक साथ रहने के लिए मजबूर होंगे। इसमें डरने वाली बात तो ये है कि अगर जंगल कम होते रहे तो जानवरों से इंसानों में नई बीमारियों का संक्रमण तेजी से फैलेगा और बीमारियां दिनों-दिन बढ़ेंगी। करीब चार साल पहले 'कोविड-19' भी इंसान का जंगली जीव के संपर्क में आने का नतीजा ही था और अब मंकी पॉक्स भी पूरी दुनिया के लिए नया खतरा बन गया है। WHO ने इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। पाकिस्तान-श्रीलंका में इसके मामले मिले हैं और भारत भी अलर्ट मोड पर है। आपको बता दें कि इसकी टेस्टिंग के लिए ICMR के 32 लैब तैयार हैं। वहीं, बरसाती मौसम में मच्छरों का प्रकोप भी कुछ कम नहीं है। डेंगू-चिकनगुनिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले 75% ज्यादा लोग इस बार इन बीमारियों की गिरफ्त में हैं। साल दर साल ये बीमारियां पहले से ज्यादा घातक साबित हो रही हैं। ICMR के मुताबिक इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर जो नए-नए ठिकानों पर अपनी पहुंच बना रहे हैं यानी जियोग्राफिकली स्प्रेड हो रहे हैं। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक पांच साल में दूसरी बार फ्लू जानलेवा साबित हो रहा है। देश के 12 राज्यों में फ्लू से हालात गंभीर हैं। आइए अब योगगुरु स्वामी रामदेव से इन बीमारियों से बचने के आयुर्वेदिक उपाय के बारे में जानते हैं। प्लेटलेट्स कम लो बीपी ब्रेन डेड तेज ठंड लगना मसल्स में ऐंठन सिरदर्द वॉमिट डायरिया पेटदर्द घर में पानी न जमा होने दें खिड़कियों पर जाली लगाएं पूरी बाजू के कपड़े पहनें मच्छरदानी लगाएं योग-प्राणायाम करें लौकी के जूस में शहद मिलाकर पिएं नाश्ते में अनार-अंजीर लें व्हीटग्रास का जूस पिएं एलोवेरा का जूस पिएं गिलोय का जूस पिएं पपीते के पत्ते का जूस पिएं खूब पानी पिएं खूब नारियल पानी पिएं तुलसी के पत्ते बॉइल कर पिएं पपीते के पत्ते का रस पिएं नीलगिरी-नीम का तेल मिलाकर लगाएं कमरे में कपूर जलाएं घर में लोबान जलाएं Latest Health News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.