यूरिक एसिड की वजह से हड्डियों में प्यूरिन जमा होता है जो गैप पैदा करता है और जोड़ों में दर्द का कारण बनता है। इसके अलावा हाई यूरिक एसिड सूजन बढ़ाता है और चलने-फिरने में भी दिक्कत हो जाती है। ऐसे में अमरूद का जूस पीना यूरिक एसिड को कम करने में मददगार हो सकता है। इसमें कई प्रकार के मल्टीन्यूट्रीएंट्स होते हैं और पोषक तत्व होते हैं जो कि यूरिक एसिड की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है। तो, आइए जानते हैं हाई यूरिक एसिड में अमरूद का जूस पिएं या नहीं। अमरूद के फल में फ्लेवोनोइड्स और पॉलीफेनोल जैसे प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो यूरिक एसिड के स्तर को कम कर सकते हैं क्योंकि यह एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करते हैं और मुक्त कणों के निर्माण को रोकते हैं। अमरूद के पत्तों का अर्क SHRSP में एडिपोनेक्टिन की अभिव्यक्ति के माध्यम से फैटी लीवर को कम करता है। इतमा ही नहीं हाई यूरिक एसिड में अमरूद का जूस पीना हड्डियों में विटामिन सी देता है और इनकी मजबूती बढ़ाने में मददगार है। पथरियों का साफ करता है: हाई यूरिक एसिड में अमरूद का जूस पीना पथरियों का साफ करने में मददगार है। ये विटामिन सी से भरपूर है जो कि जोड़ों में जमा पथरियों को तोड़ता है और फिर इसे शरीर से फ्लश ऑउट करने में मदद करता है। इसके अलावा इस जूस को पीने से यूरिक एसिड की समस्या कंट्रोल में रहती है। इसके अलावा इसका साइट्रिक एसिड एक स्क्रब की तरह काम करता है जो कि पथरियों को हड्डियों से चिपने नहीं देता है। यूरिक एसिड को स्टोर करने से रोकता है : हाई यूरिक एसिड में अमरूद का जूस, शरीर में यूरिक एसिड की समस्या को होने से रोकता है। अमरूद का जूस प्यूरिन मेटाबोलिज्म को तेज करता है और इसे मल के साथ बाहर निकालने में मदद करता है। इस प्रकार से ये शरीर में अतिरिक्त यूरिक एसिड को जमा होने से रोकता है और फिर हाई यूरिक एसिड की समस्या से बचाता है। तो, इन तमाम कारणों से आपको हाई यूरिक एसिड में अमरूद के जूस को पीना चाहिए। Latest Health News None
Popular Tags:
Share This Post:
सर्द रातों में मोजे पहनकर सोना सही या गलत? एक्सपर्ट से जानें नुकसान और फायदे
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
सर्द रातों में मोजे पहनकर सोना सही या गलत? एक्सपर्ट से जानें नुकसान और फायदे
December 20, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
ठंड में ज्यादा देर धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है स्किन कैंसर
HINDI
- by Sarkai Info
- December 19, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.