By: Manisha Published: Nov 10, 2024, 09:56 AM IST डिजिटल दौर में अब बच्चों को भी स्मार्टफोन और सोशल मीडिया की आदत लग चुकी है। वे दिनभर टीवी से ज्यादा फोन का इस्तेमाल करते हैं। इसी बुरी आदत से बच्चों को दूर रखने के लिए सरकार एक सख्त कदम उठाने वाली है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार जल्द ही एक नया कानून बनाने वाली है, जिसके तहत 16 साल तक के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को बैन कर दिया जाएगा। दरअसल, यह फैसला बच्चों को सोशल मीडिया के जरिए होने वाले नुकसान से बचाने के लिए है। आइए जानते हैं इस बैन से जुड़ी सभी डिटेल्स। 16 साल तक के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन का यह फैसला ऑस्ट्रेलिया सरकार का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार जल्द ही इस पर एक नया कानून बनाने वाली है। यदि यह कानून लागू हो जाता है, तो ऑस्ट्रेलिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल के लिए एक उम्र सीमा तय करने वाला पहला देश बन जाएगा। इसके बाद बच्चे Facebook , Instagram, Tiktok, Snapchat जैसे प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। इस नए नियम के बाद 16 साल तक के बच्चे अपना सोशल मीडिया अकाउंट नहीं बना सकेंगे। इसके अलावा, यह नया नियम उन बच्चों पर भी लागू होगा, तो पहले ही अपना अकाउंट क्रिएट कर चुके हैं। फिलहाल, यह कानून लाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में इस कानून को लागू होने में थोड़ा समय लग सकता है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार का मानना है कि टेक कंपनियां यंग यूजर्स को ऑनलाइन सुरक्षा देने में असफल हो रही हैं। इसी से बचने के लिए सरकार अब तय उम्र सीमा वाला नया नियम लाने की तैयारी में है। इसके अलावा, सरकार ने यह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी होगी कि वे उनके यूजर्स की उम्र तय सीमा से ज्यादा की हो। भले ही इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से हो रही हो, लेकिन संभावना जताई जा सकती है कि भविष्य में अन्य देश भी इस फैसले के साथ जाकर अपने देश में भी बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल को बैन कर सकते हैं। Author Name | Manisha None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
BSNL का स्पेशल ऑफर, 599 रुपये के प्लान में 3GB डेटा मिल रहा फ्री, जानें कैसे
- By Sarkai Info
- November 12, 2024
Featured News
OPPO Pad 3 टैब 9510mAh बैटरी के साथ मारेगा धमाकेदार एंट्री! फीचर्स लीक
- By Sarkai Info
- November 12, 2024
Latest From This Week
Vivo Y18t धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 10 हजार से कम
HI
- by Sarkai Info
- November 12, 2024
Best Smartphones under 12000: बजट के अंदर खरीदें धाकड़ 5G स्मार्टफोन, दाम 12000 से कम
HI
- by Sarkai Info
- November 12, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.