HI

Vivo X200 और Vivo X200 Pro भारत में लॉन्च को तैयार, मिलेगा पहला 200MP टेलीफोटो सेंसर!

By: Manisha Published: Nov 12, 2024, 08:31 PM IST Vivo X200 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज में Vivo X200 और Vivo X200 Pro को कंपनी पहले ही चीनी मार्केट में पेश कर चुकी है। वहीं, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में सीरीज के इंडिया लॉन्च डिटेल्स सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो यह सीरीज जल्द ही भारत में दस्तक देगी। जैसे कि हमने बताया इस सीरीज के फोन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुके हैं। ऐसे में इनके फीचर्स पर किसी तरह का सस्पेंस बरकरार नहीं है। इस फोन में भारत का पहला 200MP टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 6000mAh तक की बैटरी होगी, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। यहां जानें डिटेल्स। 91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि यह Vivo X200 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। यह सीरीज भारत में अगले महीने दिसंबर में दस्तक दे सकती है। सूत्र ने यह भी डिटेल्स रिवील की है कि Vivo X200 Pro मॉडल के साथ भारत में पहला 200MP टेलीफोटो लेंस दस्तक देने जा रहा रहा है। यह सेंसर चीनी वेरिएंट में भी मौजूद है। ऐसे में माना जा सकता है कि इस सीरीज के भारतीय फीचर्स चीनी मॉडल के समान होंगे। फीचर्स की बात करें, तो वीवो एक्स200 फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं, एक्स200 प्रो फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद होगा। इसके अलावा, दोनों ही फोन लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस होंगे। दोनों ही फोन में 16GB RAM व 1TB तक की स्टोरेज मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए एक्स200 में 50MP का प्राइमरी, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद होगा। वहीं, प्रो मॉडल में 50MP का प्राइमरी, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 200MP का Zeiss APO टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इनमें 200MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5800mAh की होगी, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। वहीं, एक्स20 प्रो की बैटरी 6000mAh की हो सकती है, जिसके सात 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। Author Name | Manisha None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.