HI

Vivo Y18t धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 10 हजार से कम

By: Ajay Verma Published: Nov 12, 2024, 03:09 PM IST Vivo ने Y-सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y18t को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। मेन फीचर्स पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस डिवाइस में 15W फास्ट चार्जिंग वाली दमदार बैटरी मिलती है। इसमें फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा भी दिया गया है। चलिए नीचे जानते हैं वीवो के नए फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में… वीवो वाय18टी Android 14 बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है। इस डिवाइस में 6.56 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 840 निट्स है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 269ppi है। इसमें 4GB रैम के साथ वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें Unisoc T612 चिपसेट भी है। फोटोग्राफी के लिए वीवो के मोबाइल फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 0.08MP का सेकेंडरी लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा भी लगा है। Vivo Y18t में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 62.53 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है और फुल चार्ज में 6.8 घंटे तक पबजी जैसे मल्टीप्लेयर गेम्स खेले जा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिहाज से नए स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.2, एफएम रेडियो, जीपीएस, डुअल सिम स्लॉट, ग्लोनेस, ओटीजी, वाईफाई, QZSS, BeiDou और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसमें एम्बिएंट लाइट और ई-कॉम्पास जैसे सेंसर मिलते हैं। वीवो के स्मार्टफोन का वजन 185 ग्राम है। सुरक्षा के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन दिया गया है। इसको IP54 की रेटिंग मिली है। Vivo Y18t को सिंगल 4GBRAM+128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी कीमत 9,499 रुपये है। यह ग्राहकों के लिए जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन अवेलेबल है। इस डिवाइस को ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart से खरीदा जा सकता है। Author Name | Ajay Verma None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.