HINDI

AUS vs ENG: 43 साल बाद एशेज सीरीज में होगा ऐसा, किया गया ये बड़ा बदलाव, देखें शेड्यूल

Ashes Series 2025-26 Full Schedule: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 से 25 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का एकमात्र डे-नाईट टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में होगा. यह सीरीज का दूसरा मैच होगा, जो 4 से 8 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा मैच एडिलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा, जबकि मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर के बीच पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा. सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 4 से 8 जनवरी के बीच न्यू ईयर टेस्ट के रूप में सिडनी में आयोजित होगा. 43 साल में पहली बार होगा ऐसा पारंपरिक रूप से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट आयोजित होता था, जहां पर 2017-18 और 2021-22 के एशेज पिंक बॉल टेस्ट खेले गए थे, लेकिन अब यह ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. जबकि ब्रिस्बेन में सीरीज का पहला मैच आयोजित होता था, जो अब पर्थ से शुरू होगा. 1982-83 के बाद यह पहला मौका होगा, जब एशेज का पहला मैच ब्रिस्बेन की बजाय पर्थ में खेला जाएगा. ​ये भी पढ़ें: 19 अक्टूबर को IND-PAK हाई-वोल्टेज मैच, Jio Cinema या Hotstar नहीं.. ऐसे देख पाएंगे गाबा-ब्रिस्बेन में पहले भी हुए हैं डे-नाईट टेस्ट गाबा, ब्रिस्बेन ने इससे पहले भी तीन डे-नाईट टेस्ट आयोजित किए हैं. इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी एक डे-नाइट टेस्ट मैच हुआ था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का तब मानना था कि पिंक-बॉल टेस्ट गाबा की बजाय एडिलेड ओवल में ही आयोजित होने चाहिए, जहां की पिच पिंक बॉल के लिए अधिक मुफीद है. पिछले कई मौकों पर गाबा में ऐसा हुआ है कि पिंक बॉल अधिक सॉफ्ट हो गया हो, जिससे मैच का परिणाम भी प्रभावित हुआ. क्रिकेट ऑस्टेलिया ने दिया बयान यह सीरीज ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इंग्लैंड के खराब रिकॉर्ड को सुधारने का एक नया अवसर होगा. पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने 2017/18 सीरीज में घर पर जीत हासिल करने के बाद से एशेज पर कब्जा किया हुआ है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक, इवेंट्स और ऑपरेशन्स जोएल मॉरिसन ने कहा, '2025-26 एशेज सीरीज को लेकर पहले से ही काफी उत्साह है. एशेज का इतिहास और रोमांच इसे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित खेल आयोजनों में से एक बनाता है. इस साल गर्मियों में महिला एशेज में ऐतिहासिक एमसीजी डे-नाइट टेस्ट होगा और अगली गर्मियों में पुरुषों की एशेज में इसका समापन होगा.' एशेज सीरीज 2025-26 का शेड्यूल पहला टेस्ट: 21-25 नवंबर (पर्थ) दूसरा टेस्ट: 4-8 दिसंबर (गाबा) तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर (एडिलेड) चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर (मेलबर्न) पांचवां टेस्ट: 4-8 जनवरी (स‍िडनी) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.