HINDI

दिग्गज PSU Bank Stock जोरदार तेजी को तैयार, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1000 तक जाएगा भाव

PSU Bank Stock PSU Bank Stock to Buy: दिग्गज सरकारी बैंक SBI का शेयर एक नई तेजी को तैयार नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities इस स्टॉक पर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की एसेट क्वॉलिटी बेहतर है. रिटर्न ऑन एसेट बेहतर है. मार्केट शेयर बढ़ने से री-रेटिंग देखने को मिल सकती है. गुरुवार (17 अक्‍टूबर) को तेजी के साथ बाजार की शुरुआत हुई. SBI में भी आधा फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखाई दी. इस PSU Bank Share में सालभर का रिटर्न करीब 40 फीसदी रहा है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने SBI पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,000 रुपये रखा हे. 16 अक्टूबर 2024 को शेयर 805 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक (SBI share price history) आगे करीब 25 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. 2024 में अबतक शेयर करीब 25 फीसदी और बीते एक साल में 40 फीसदी उछल चुका है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि SBI के पास सबसे कम घरेलू LDR और मजबूत LCR है. साथ ही बैंक को धीमी डिपॉजिट ग्रोथ के सिस्टमेटिक इश्यू से काफी हद तक मजबूती मिली है. जबकि सिस्टमेटिक लोन ग्रोथ धीमी रही है. ब्रोकरेज का मानना ​​है कि SBI के पास अपने बेहतर क्रेडिट डिलिवरी, मजबूत फंडिंग फ्रेंचाइजी और दूसरे सबसे बड़े लेंडर में कुछ इश्‍यू चलते क्रेडिट मार्केट में बढ़ोतरी की संभावना है. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में दो सॉवरेन एक्सपोजर से कुछ स्ट्रेस आ सकता है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, लोन ग्रोथ बेहतर है. क्रेडिट मार्केट शेयर बढ़ सकता है. दूसरी PSU बैंकों के विपरीत SBI ने पूरे साल 22-23 फीसदी क्रेडिट मार्केट शेयर बनाए रखा है. FY24–26E में लोन्स करीब 15 फीसदी CAGR की ग्रोथ रह सकती है. ब्रोकरेज ने SBI पर खरीदारी की राय को बरकरार रखी है. टारगेट बिना किसी बदलाव के 1000 रुपये है. (डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.