HINDI

Stock Markets Today: 200 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 25,000 के स्तर पर; ऑटो शेयरों की आज भी पिटाई

Share Markets Today: घरेलू बाजारों के लिए ये लगातार तीसरा हफ्ता है, जो उतार-चढ़ाव और गिरावट के साथ गुजर रहा है. बाजार में वॉलेटिलिटी बनी हुई है. आज गुरुवार (17 अक्टूबर) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर शेयर बाजार में आज तेजी के साथ शुरुआत हुई, लेकिन जल्द ही बाजार हरे से लाल निशान में झूलते नजर आए. सेंसेक्स ओपनिंग में 200 अंक ऊपर खुला. निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 25,000 के आसपास खुला, लेकिन फिर इसने अपनी बढ़त गंवा दी और 24,980 के आसपास ट्रेड करता दिखा. बैंक निफ्टी में 120 अंकों के करीब तेजी आई और ये 51,900 के ऊपर था. हालांकि, यहां भी इंडेक्स थोड़ा फिसलते नजर आए. कुल मिलाकर बाजार में मिला-जुला कारोबार दिखाई दिया. अगर स्टॉक्स की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी Sun Pharma, LT, Hindalco, ICICI Bank और Reliance में दर्ज हुई. वहीं, ऑटो शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई होती हुई नजर आई. Bajaj Auto 8% गिरा था. Hero MotoCorp, Eicher Motor, Maruti, HUL भी बड़ी गिरावट पर रहे. डाओ की रिकॉर्ड क्लोजिंग, नैस्डक 51 अंक चढ़ा सोना लाइफ हाई पर, क्रूड $74 के पास सपाट नतीजे: Bajaj Auto मिलाजुला, L&T Tech, Mphasis कमजोर कल अमेरिकी बाजारों ने फिर तेज दौड़ लगाई. करीब 350 अंकों की तेजी के साथ डाओ की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई तो नैस्डैक 50 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ था. GIFT निफ्टी 25050 के पास सपाट दर्ज हुआ और सितंबर रिटेल बिक्री आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स 50 अंक नीचे था. तो निक्केई 200 अंक कमजोर था. उधर कमोडिटी बाजार में सोने ने 2700 डॉलर के ऊपर नया रिकॉर्ड बनाया. घरेलू बाजार में भी भाव लाइफ हाई पर है, तो चांदी भी मजबूत थी. कच्चा तेल सुस्त कारोबार के बीच 74 डॉलर के पास सपाट था. सितंबर तिमाही में Bajaj Auto का मिला-जुला प्रदर्शन रहा. L&T Tech, Mphasis के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. आज निफ्टी में Axis Bank, Infosys, Nestle और Wipro जारी करेंगी नतीजे...तो वायदा में Havells, LTIMindtree, Polycab, Tata Comm और Tata Chemicals के नतीजों पर भी नजर रहेगी. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.