HINDI

UPPCL: बिजली का बिल ही तो था... युवक ने क्यों कर ली आत्महत्या; हैरान कर देगा मामला

Uttar Pradesh Power Corporation Limited News : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 25 वर्षीय एक युवक ने बिजली का बिल कथित तौर पर बढ़ा हुआ आने के कारण तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शुभम (25) नाम के युवक ने बुधवार तड़के कुशालपुर गांव में अपने घर के एक कमरे में लगे हुक में फंदे से लटक कर आत्महत्या की. परिवार के सदस्यों ने सुबह उसका शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. मृतक के पिता महादेव ने आरोप लगाया, 'हमें 1,09,021 रुपये का बिजली बिल मिला था, जिसमें से शुभम ने विभिन्न कार्यालयों में जाकर 16,377 रुपये का भुगतान कर दिया. 15 दिन भी नहीं बीते थे कि फिर से 8000 रुपये का बिल आ गया, जिसके बाद तनाव में आकर उसने फांसी लगा ली.' उन्होंने बताया कि शुभम दिहाड़ी मजदूर था. पिता ने कहा, 'आत्महत्या का कोई और कारण नहीं है. वह (शुभम) बहुत परेशान था तो यह बिल कैसे भरता?. वह बिजली बिल की बकाया रकम से बहुत तनाव में था. ये भी पढ़ें- सुबह-शाम सिहरन उठने लगी... इस बार जल्दी आ रही ठंड? मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी बिजली विभाग का जवाब 'मुख्य अभियंता विद्युत (रायबरेली जोन) आरपी प्रसाद ने घटना के बारे में पूछे जाने पर बताया कि शुभम ने 10 मार्च 2022 को नया बिजली कनेक्शन लिया था और उसके बाद उसने सिर्फ दो बार बिजली बिल भरा था. उन्होंने बताया कि एक बार शुभम ने 615 रुपये और फिर इस वर्ष सितंबर में 16,377 रुपये का भुगतान किया था. अधिकारी ने बताया, 'कुछ दिन पहले 1500 यूनिट का बिल आया था जबकि खपत सिर्फ 35 यूनिट दिखाई गई थी. इस संदर्भ में मीटर रीडर ने शुभम को बिजली विभाग के दफ्तर जाकर बिल सही कराने को कहा था.' अधिकारी ने दावा किया कि नौ अक्टूबर को बिल सही कर दिया गया था लेकिन तब तक शुभम ने आत्महत्या कर ली थी. उत्तर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को बधाई... माननीय प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से और माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में, विद्युत कर्मियों की मेहनत, पुरुषार्थ एवं सक्षम प्रबंधन का नतीजा है कि: उत्तर प्रदेश में इस वर्ष (2024-25) भी बिजली की दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं… — A K Sharma (@aksharmaBharat) October 10, 2024 बिजली मंत्री (ऊर्जा मंत्री) ने जताया शोक कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर योगी सरकार को जमकर घेरा. जिसके बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इस मामले पर चिंता जताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की घोषणा की. शर्मा ने कहा, 'उन्नाव जिले के कुशलपुर गांव के एक युवक शुभम द्वारा आत्महत्या किये जाने से दुखी हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दें. घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों एवं जिलाधिकारी सहित स्थानिक अधिकारियों के संपर्क में हूं. पुलिस-प्रशासन मृत्यु के कारणों की विस्तृत जांच कर रहा है लेकिन बिजली विभाग के स्थानिक अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दे दिया गया है.' ये भी पढ़ें- 'अवांछित जीव-जंतु' के चक्कर में माल्यार्पण की परमिशन नहीं... अखिलेश यादव भड़के, जानें पूरा मामला डिस्क्लेमर: Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मानने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें. (इनपुट: पीटीआई भाषा के साथ) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.