HINDI

मैच फिक्सिंग के कारण खत्म हो गया था इस खिलाड़ी का करियर, फिर इस भयंकर हादसे में हो गई मौत

दक्षिण अफ्रीका के हैंसी क्रोन्ये एक झटके में महान कप्तान से क्रिकेट के सबसे बड़े खलनायक बन गए. मैच फिक्सिंग में उनकी भूमिका को लेकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 11 अक्टूबर 2000 को उन पर खेल से जुड़ी सभी गतिविधियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. साल 2000 क्रिकेट इतिहास का सबसे काला वर्ष बन गया था, क्योंकि इसी साल मैच फिक्सिंग के प्रेत ने क्रिकेट को अपनी काली छाया से ढक लिया था. क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान साल 1991 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा दक्षिण अफ्रीका की वापसी हुई तो क्रोन्ये एक युवा खिलाड़ी के तौर पर भारत का दौरा करने वाली टीम का हिस्सा थे. 21 साल की उम्र में अपने देश की कप्तानी करने वाले क्रोन्ये को ठीक तीन साल बाद टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी मिल गई. ग्रीम स्मिथ से पहले क्रोन्ये अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान थे. भारत में रचा था इतिहास अपनी पहली भारत यात्रा के करीब एक दशक बाद इसी मुल्क में क्रोन्ये जब टेस्ट कप्तान के तौर पर लौटे तो उन्होंने 2-0 से सीरीज जीतकर 1987 से चले आ रहे अभेद्य किले (भारत 1987 में पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज हारने के बाद अपनी जमीन पर किसी और से हारा नहीं था) के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया. सनसनीखेज जानकारियां सामने आईं ये वो कमाल था जो मार्क टेलर और स्टीव वॉ जैसे दिग्गज कप्तानों के साथ उस समय की महापराक्रमी टीमें भी नहीं कर पाई थीं. लेकिन, क्रोन्ये की ये असाधारण उपलब्धि भी उनके जीवन की तरह बस क्षणिक ही रही जिसका जश्न वो ठीक से मना भी नहीं पाए. जल्द ही उस सीरीज के खत्म होने के बाद ये बात सामने आई कि क्रोन्ये मैच-फिक्सिंग में शामिल थे. दिल्ली पुलिस की टेप रिकॉर्डिंग और उसके बाद के जो सनसनीखेज जानकारियां सामने आईं, उससे क्रिकेट को जैसी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, उसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की थी. आजीवन प्रतिबंध लगा इस मामले में परत दर परत राज खुलते रहे और दुनिया का क्रिकेट से भरोसा उठने लगा. हैंसी क्रोन्ये ने आईसीसी के सामने ये कबूल किया था, भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की जीत सुनिश्चित करने के लिए अंतिम दिन अगर उनकी टीम विकेट गंवाती है तो उन्हें 30 हजार डॉलर मिलेंगे. इस मैच फिक्सिंग में दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी लपेटे में आए. हर्शल गिब्स, निकी बोए समेत कई खिलाड़ियों के नाम उजागर हुए, लेकिन आजीवन प्रतिबंध सिर्फ क्रोन्ये पर ही लगा. भयंकर हादसे में हो गई मौत कप्तान के तौर पर क्रोन्ये काफी सफल रहे. क्रोन्ये ने दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 68 टेस्ट मैच खेले. इनमें 53 में बतौर कप्तान मैदान में उतरे. उनके कप्तान रहते टीम ने 27 टेस्ट मैच जीते, जबकि 11 में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त मिली. क्रोन्ये ने 138 वनडे मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की और 98 वनडे में टीम को जीत दिलाई. दो साल बाद ही क्रोन्ये की विमान हादसे में मौत हो गई. दक्षिण अफ्रीका के लिए 1 जून 2002 को एक बेहद दुख खबर आई थी. इसी दिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये की रहस्यमय तरीके से एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी. उनकी मौत कैसे हुई, यह गुत्थी कभी नहीं सुलझी. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.